वीडियो: दूसरा टेस्ट ड्रॉ होते ही इस 34 साल के भारतीय खिलाड़ी ने सुनाई बुरी खबर, अचानक किया संन्यास का ऐलान

रोहित शर्मा एंड कंपनी इन दिनों वेस्टइंडीज में हैं। जहां 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेल के अब टीम इंडिया वनडे की तैयारियों में जुट गई है। 27 जुलाई से टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज शुरू हो रही है।इसी बीच वनडे सीरीज से पहले दूसरे टेस्ट के दौरान की टीम इंडिया के दिग्गज तेज गेंदबाज ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से अपने संन्यास के संकेत दे दिए हैं।

टीम इंडिया के दिग्गज तेज गेंदबाज भारत के लकिए 105 टेस्ट मुकाबले खेल चुके हैं लेकिन काफी समय से टीम से बाहर चल रहे हैं। बढ़ती उम्र और वर्कलोड को देखते हुए ईशांत शर्मा ने जहीर खान से कॉमेंट्री के दौरान बात करते हुए ऐसी बात कह दी है। जिससे फैंस कयास लगा रहे हैं कि वो जल्द ही टेस्ट क्रिकेट और बाकी फॉर्मेट को अलविदा कह सकते हैं।

ईशांत शर्मा जल्द कर सकते हैं संन्यास का ऐलान

टीम इंडिया अभी वेस्टइंडीज दौरे पर है जहां कल ही भारत और वेस्टइंडीज के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला खत्म हुआ है। टेस्ट सीरीज पर रोहित शर्मा की ब्रिगैड ने 1-0 से कब्जा जमा लिया। बारिश के चलते दूसरे मैच में लगभग 2 दिन का खेल धुल गया।

जिसके चलते आखिरी मुकाबला दरक पर खत्म हुआ। भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज के दौरान जिओ सिनेमा पर टीम इंडिया के दीगज गेंदबाज ईशांत शर्मा भी मौजूद थे। ईशांत शर्मा टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज गेंदबाज जहीर खान के साथ कॉमेंट्री कर रहे थे उस दौरान उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से अपने संन्यास के संकेत दे दिए।

दरअसल मैच के दौरान टीवी स्क्रीन पर पूर्व दिग्गज गेंदबाज जहीर खान और ईशांत शर्मा के टेस्ट क्रिकेट के आँकड़े दिखाए गए। जिसमें दोनों के आँकड़े बिल्कुल एक जैसे थे दोनों के नाम ही 311 विकेट थे।

इसके बाद कॉमेंट्री में उनके साथ मौजूद आकाश चोपड़ा ने ईशांत शर्मा से पूछा,’क्या आप इस आकंड़े को और सुधारना चाहेंगे।’ जिसके जवाब में 105 टेस्ट मैच खेल चुके ईशांत शर्मा ने कहा कि,’नहीं मेरी बॉडी अब मेरा साथ नहीं देती है।’ उनके इस कथन के बाद से फैंस कयास लगा रहे हैं कि जल्द ही वो संन्यास का ऐलान कर सकते हैं।

शानदार रहा है ईशांत शर्मा का क्रिकेट करियर

साल 2007 में भारत के लिए अपना अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू करने वाले दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखते ही तहलका मचा दिया था। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के कप्तान रिकी पोंटिंग को खूब परेशान किया था। ईशांत शर्मा ने भारत के लिए 105 टेस्ट मुकाबले खेले हैं। जिनमें उन्होंने 311 विकेट अपने नाम किए हैं। वहीं वनडे क्रिकेट में 80 मुकाबलों में उन्होंने 115 विकेट चटकाए हैं। 14 टी20 मुकाबलों में उनके नाम 8 विकेट दर्ज हैं।