वीडियो: द्रविड़-रोहित से नाराज चल रहा ये दिग्गज क्रिकेटर, जल्द प्रेस कॉन्फ्रेंस करके करेगा संन्यास का अधिकारिक ऐलान

कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड की अगुवाई में टीम इंडिया आने वाले दिनों में एशिया कप और वर्ल्ड कप 2023 में भाग लेने वाली है। अभी हाल ही में टीम इंडिया ने एशिया कप 2023 के लिए खिलाड़ियों को सिलेक्ट किया है।

टीम सेलेक्ट होने के बाद से ऐसी खबर आ रही है कि एक दिग्गज खिलाड़ी एशिया कप के लिए चुनी गई टीम से नाखुश है जिसके चलते वो खिलाड़ी जल्द ही प्रेस कॉन्फ्रेंस करके इंटरनेशनल क्रिकेट से सन्यास का ऐलान कर सकता है।

शिखर धवन को नहीं मिली है एशिया कप की टीम में जगह

शिखर धवन को हाल ही में सेलेक्ट किए गए एशिया कप की टीम में जगह नहीं मिली है। शिखर धवन ने टीम इंडिया के लिए अपना आखिरी वनडे मैच बांग्लादेश के खिलाफ पिछले वर्ष दिसंबर में खेला था। शिखर धवन ने भारत के लिए खेले आखिरी सीरीज में 3 मैच में केवल 18 रन बनाए थे। उसके बाद से ही शिखर धवन टीम इंडिया के सेटअप से बाहर चल रहे है।

टीम इंडिया ने शिखर धवन की जगह पर टीम में शुभमन गिल को मौका दिया और उन्होंने इस मौके पर चौका लगाया। शुभमन गिल ने अब तक खेले 27 वनडे मैच में 62.47 की औसत से 1437 रन बनाए है। इस दौरान उनके नाम 4 शतक और 6 अर्धशतक भी मौजूद है। उनके इसी प्रदर्शन को देखते हुए एशिया कप के टीम सिलेक्शन में शुभमन गिल को शिखर धवन के ऊपर प्राथमिकता दी गई है।

शिखर धवन का वनडे करियर है लाजवाब

शिखर धवन ने वनडे क्रिकेट में भारत के लिए 167 वनडे मुकाबले खेले है। इस दौरान उन्होंने 44.11 की औसत के साथ 6793 रन बनाए है। उन्होंने अपने वनडे क्रिकेट के करियर में 17 शतक और 39 अर्धशतक भी लगाए है। टीम इंडिया के उनका प्रदर्शन आईसीसी टूर्नामेंट में हमेशा ही बेहतरीन रहा है। शिखर धवन ने भारत के 12 वनडे मैच में कप्तानी भी की है। जिसमें उन्हें 7 मुकाबलों में जीत भी हासिल हुई है। शिखर धवन अब लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे है और टीम के वर्तमान में लिए गए फैसलों से भी यही नजर आ रहा है कि टीम इंडिया आने वाले दिनों में भी शिखर धवन को सिलेक्ट नहीं करेगी। ऐसे में शिखर धवन कभी भी अपने संन्यास का ऐलान कर सकते है।