वीडियो: बीच मैच के दौरान खर्राटे ले रहे थे रोहित शर्मा, खिलाड़ियों ने अचानक उठाया तो नींद में ही दिया ये मजेदार रिएक्शन

टीम इंडिया अभी वेस्टइंडीज के दौरे पर है जहां टीम दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है। पहले टेस्ट मैच में इंडिया ने पारी और 141 रनों से जीत हासिल की थी। जबकि दूसरे टेस्ट मैच में भी इंडिया ने शानदार प्रदर्शन किया लेकिन मैच के 5वें दिन बारिश के कारण खेल नहीं हो सका और मैच ड्रा हो गया।

दूसरे टेस्ट मैच के 5वें दिन टीम इंडिया को जीत के लिए 8 विकेट की जरूरत थी और पिच का हाल देकर इंडिया की जीत पक्की मानी जा रही थी। लेकिन बारिश ने इंडिया की उम्मीदों पर पानी फेर दिया और मैच को ड्रा पर खत्म करना पड़ा। वहीं, मैच के चौथे दिन भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और जिसमें रोहित शर्मा अजीबोगरीब रिएक्शन दे रहे हैं।

रोहित शर्मा का रिएक्शन हुआ वायरल

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा काफी मजाकिया है और आए दिन सोशल मीडिया पर उनका वीडियो वायरल होता रहता है। कुछ ऐसा ही हमें वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन रोहित शर्मा का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसे देख आपकी भी हसीं छूट जाएगी। बता दें कि, मैच के चौथे दिन जब भारतीय टीम दूसरी पारी में बल्लेबाजी कर रही थी। तब रोहित शर्मा ड्रेसिंग रूम में सो रहे थे। तभी अचानक से उनकी नींद खुली और इसके बाद उन्होंने बहुत ही अजीब से रिएक्शन दिया। रोहित शर्मा का यह वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है।

मैच का हाल

वेस्टइंडीज और इंडिया के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट मैच की बात करें तो इस मुकाबले में टॉस जीतकर वेस्टइंडीज ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंडिया ने पहली पारी में 438 रन बनाए। टीम इंडिया की तरफ से विराट कोहली ने शतक लगाया और 121 रनों की पारी खेली। जबकि कप्तान रोहित शर्मा ने 80 रन बनाए।

वहीं, वेस्टइंडीज की टीम पहली पारी में 255 रन ही बना पाई। जबकि टीम इंडिया ने अपनी दूसरी पारी में 181/2 रन अपनी पारी को घोषित किया। वेस्टइंडीज को भारत ने 364 रनों का लक्ष्य दिया। लेकिन बारिश ने पांचवे दिन एक भी ओवर नहीं होने दिया और मैच ड्रा हो गया।