वीडियो: भूल जाइये सूर्यकुमार यादव को, अब ये खिलाड़ी है टीम इंडिया का नया 360 डिग्री प्लेयर, अश्विन की कप्तानी में मचा रहा कोहराम

भारतीय टीम इन दिनों वेस्टइंडीज के दौरे पर जाने के लिए तैयारी मे लगी हुई है जहां टीम इंडिया को वेस्टइंडीज के साथ दो टेस्ट, तीन वनडे और पाँच टी20 मैचो की सीरीज खेलनी हैं। लेकिन इन सब के बीच एक खिलाड़ी ने धमाकेदार प्रदर्शन से टीम इंडिया में इंट्री का दावा ठोका है। जिससे टीम इंडिया में सूर्यकुमार यादव के जगह जाने का संदेह लग रहा है। क्योंकि इस खिलाड़ी ने अपने प्रदर्शन से टीम इंडिया मे अपनी जगह फिक्स कर चुके खिलाड़ियों के बीच खलबली मचा दिया।

टीम इंडिया में सूर्यकुमार यादव के जगह पर मंडराया खतरा

इन दिनों भारत मे एक लीग चल रहा है जिसमे कई घरेलू खिलाड़ी अपना शानदार प्रदर्शन कर रही है। इन्ही मे एक खिलाड़ी ने अपने प्रदर्शन से टीम इंडिया मे अपनी इंट्री का दावा ठोक दिया है और इस खिलाड़ी ने अपने प्रदर्शन से सूर्यकुमार यादव के जगह पर खतरे के बादल मंडराने लगे है।

इस खिलाड़ी ने अपने बल्ले से कोहराम मचा रहे है। हम बात कर रहे है डिंडीगुल ड्रैगंस की ओर से बल्लेबाजी कर रहे हैं सी शरथ कुमार की जिन्होंने अपने बल्लेबाजी से सूर्यकुमार यादव की याद दिला दिया। तमिलनाडु प्रीमियर लीग के 11वें सीजन मे कल 24 जून को डिंडीगुल ड्रैगंस और चेपॉक सुपर गिल्लीज के बीच शानदार मुकाबला खेला गया।

जिसके 12वें ओवर मे सी शरथ कुमार ने ऐसा शॉट खेला जिसको देखकर सभी फैंस हैरान हो गए। चेपॉक टीम के गेंदबाज रॉकी भास्कर ने 12वें ओवर में सरथ को ऑफ स्टंप के बहुत ज्यादा बाहर गेंद फेंकी जो लगभग वाइड हो गई थी लेकिन सरथ ने पहले ही शॉट लगाने का मन बना लिया था। जिसके लिए उन्होंने उस गेंद को शॉट लगाने के लिए एक घुटना धरती पर टिकाया और फाइन लेग के ऊपर से बॉल को बाउंड्री के बाहर पहुंचा दिया। जिसको देखकर फैंस से लेकर सरथ की काफी तारीफ कर रहे हैं।

क्या निकले मैच के परिणाम

तमिलनाडु प्रीमियर लीग मे डिंडीगुल ड्रैगंस और चेपॉक सुपर गिल्लीज के बीच शानदार मुकाबला खेला गया। जिसमे पहले टॉस जीत कर चेपॉक ने गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए डिंडीगुल ड्रैगंस ने 20 ओवर खेलते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 179 रन बनाए।

वहीं दूसरी पारी मे इन रनों का पीछा करने आई चेपॉक सुपर गिल्लीज की टीम ने शानदार बल्लेबाजी किया लेकिन इस मैच को जीत नहीं पाई। शानदार गेंदबाजी से डिंडीगुल ड्रैगंस ने चेपॉक सुपर गिल्लीज को 169 रनों पर ही रोक दिया गया।