वीडियो: रवि शास्त्री की बड़ी भविष्यवाणी, भारत की सरजमी पर ये टीम जीतेगी 2023 विश्व कप का खिताब

वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम इंडिया की तैयारियां शुरू हो चुकी है। 5 अक्टूबर से शुरू होने वाले इस वर्ल्ड कप का आयोजन भारत में ही होना है। वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने एक बड़ी भविष्यवाणी की है। वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन राउन्ड रॉबिन तरीके से होगा जिसमें सभी टीमें एक दूसरे से मैच खेलेगी। टीम इंडिया के ग्रुप में इस बार पाकिस्तान की टीम भी है फैंस के लिए ये मुकाबला भी बड़ा मजेदार होने वाला है।इसी बीच टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने वर्ल्ड कप 2023 की विजेता टीम का नाम भी बताया है।

रवि शास्त्री ने कहा- टीम इंडिया जीतेगी वर्ल्ड कप 2023

टीम इंडिया के पूर्व कोच और दिग्गज कॉमेंटेटर रवि शास्त्री ने टीम इंडिया को लेके एक बड़ा बयान दिया है। टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने टीम इंडिया को वर्ल्ड को 2023 का विनर बताया है। वर्ल्ड कप 2023 में अभी 4 महीनों का वक्त बचा हुआ। टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा संभालेंगे वहीं हार्दिक पांड्या टीम के उप-कप्तान होंगे।

इसी बीच टीम इंडिया के पूर्व कोच और दिग्गज कॉमेंटेटर रवि शास्त्री ने टीम इंडिया को वर्ल्ड कप 2023 के लिए फेवरेट बताया है। रवि शास्त्री के अनुसार टीम इंडिया की बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों ही भारतीय परिस्थितियों के अनुकूल हैं। आपको बता दें भारत में पिच स्पिन गेंदबाजी को मदद करती है। टीम इंडिया के पास रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल और रवि बिश्नोई जैसे बेहतरीन स्पिन गेंदबाज मौजूद हैं।

वर्ल्ड कप 2023 के बाद हार्दिक को कप्तान बना देना चाहिए!

टीम इंडिया के पूर्व कोच और दिग्गज कॉमेंटेटर रवि शास्त्री ने वर्ल्ड कप 2023 को लेके एल और बड़ा बयान दिया है। रवि शास्त्री ने कहा है कि टीम इंडिया के स्टार ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या को वर्ल्ड कप 2023 के बाद टीम इंडिया का वनडे में रोहित शर्मा की जगह कप्तान बना देना चाहिए। आपको बात दें फिलहाल हार्दिक पांड्या टीम इंडिया के वनडे टीम के उपकप्तान हैं।