वीडियो: वर्ल्ड क्रिकेट के 3 दिग्गज खिलाड़ी, जो देश के खातिर विश्व कप 2023 में करेंगे संन्यास से वापसी

अक्टूबर-नवंबर के महीने में भारत में वनडे विश्व कप 2023 का आयोजन होने जा रहा है। टूर्नामेंट की शुरुआत 5 अक्टूबर से होने वाली है, जिसका समापन 19 नवंबर को होगा। विश्व कप एक ऐसा टूर्नामेंट है, जो पूरे देश को एक साथ तो जोड़ता ही है, साथ ही साथ ये खिलाड़ियों के भीतर भी देशभक्ति की भावना पैदा कर देता है। शायद इसलिए क्योंकि देश प्रेम की भावना का अपना एक अलग ही एहसाह होता है।

हालांकि, एक सच ये भी है कि खिलाड़ी अगर अपने देश के लिए खेलते हैं तो एक ना एक दिन उन्हें संन्यास लेना ही पड़ता है लेकिन देशभक्ति एक ऐसी चीज है जो संन्यास को वापस लेने पर भी मजबूर कर सकती है। ऐसे में विश्व क्रिकेट के तीन ऐसे क्रिकेटर हैं, जो अगर चाहें तो इस विश्व कप में संन्यास से वापसी कर सकते हैं। आइये जानते हैं, कौन हैं वो तीन खिलाड़ी ?

एमएस धोनी

इस लिस्ट में पहला नाम एमएस धोनी (MS Dhoni) का है, जो अगर चाहें तो वनडे विश्व कप 2023 खेलने के लिए संन्यास से वापसी कर सकते हैं। धोनी ने 15 अगस्त 2020 को इंटरनेशनल क्रिकेट से विदाई ली थी लेकिन उसके बाद से लेकर अब तक अगर उनके फिटनेस को देखें तो वो अच्छे-अच्छे युवा खिलाड़ियों को पानी पिला देते हैं। संन्यास लेने के बाद से लेकर अब तक धोनी के आईपीएल करियर को देखें तो भले ही वो रन नहीं बना रहे हैं लेकिन अपनी फिटनेस और दिमाग से टीम को जीत जरूर दिला रहे हैं और यही उनकी सबसे बड़ी खूबी भी है।

आईपीएल 2023 के दौरान उनके घुटने में चोट लगी थी लेकिन उन्होने चोट के बावजूद पूरा सीजन खेला और लगा भी नहीं कि वो चोटिल हैं। ऐसे में धोनी चाहें तो संन्यास से वापसी कर सकते हैं। उनका अनुभव टीम इंडिया के काम आ सकता है। बता दें कि धोनी ने भारत के लिए 350 वनडे मैचों में 10 शतक की मदद से 10773 रन बनाए हैं।

बेन स्टोक्स

इस लिस्ट में दूसरा नाम बेन स्टोक्स का है, जो अगर चाहें तो वनडे विश्व कप 2023 खेलने के लिए संन्यास से वापसी कर सकते हैं। स्टोक्स इंग्लैंड के अनुभवी खिलाड़ियों में से एक हैं 2019 में उन्होंने अपनी टीम को चैम्पियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी। हालांकि, मेंटल हेल्थ और क्रिकेट के टाइट शेड्यूल की वजह से उन्होंने वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लिया।

स्टोक्स ने 19 जुलाई 2022 को वनडे क्रिकेट से संन्यास लिया था। मौजूदा समय में वो इंग्लैंड के लिए टी20 और टेस्ट मैच खेलते हैं और टेस्ट में वो कप्तान भी हैं। उनकी कप्तानी में टेस्ट टीम बेहतरीन कर रही है और बेजबॉल के अंदाज में मैच भी जीत रही है।

ऐसे में स्टोक्स अगर वनडे से संन्यास लेकर वापसी करते हैं तो उनका अनुभव कप्तान जोस बटलर के बहुत काम आ सकता है। बता दें कि स्टोक्स ने इंग्लैंड के लिए 105 वनडे मुकाबले खेले हैं और इस दौरान उन्होंने 3 शतक की मदद से 2924 रन बनाए हैं।

शोएब मलिक

इस लिस्ट में तीसरा नाम शोएब मलिक का है, जो अगर चाहें तो वनडे विश्व कप 2023 खेलने के लिए संन्यास से वापसी कर सकते हैं। पाकिस्तान के इस पूर्व खिलाड़ी के पास आपार अनुभव है, जो पाक टीम के काम आ सकता है।

मलिक ने 5 जुलाई 2019 को वनडे क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी। मौजूदा समय में वो कमेंट्री की दुनिया में समय बिता रहे हैं लेकिन इस खिलाड़ी के पास खास बात ये है कि मलिक ने भारत की धरती पर कुल 25 मुकाबले खेले हैं और 817 रन बनाए हैं जबकि मौजूदा पाकिस्तान टीम के पास भारत में खेलने का कोई अनुभव नहीं है।

ऐसे में मलिक संन्यास से वापसी करते हैं तो पाक टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभा सकते हैं। बता दें कि इस खिलाड़ी ने पाकिस्तान के लिए वनडे में 287 मुकाबले खेले हैं और 9 शतक की मदद से 7534 रन बनाए हैं।