वीडियो: हरमन के निकले आंसू, तो मंधाना-शेफाली ने लगाए ठुमके, चीन में जीत का तिरंगा लहराने के बाद भारतीय टीम ने मनाया जश्न

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इतिहास रच दिया है. 2022 बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने का मौका चूकने वाली हरमनप्रीत कौर एंड कंपनी ने हांग्झू में मौका नहीं गंवाया और एशियन गेम्स 2023 (Asian Games 2023) के फाइनल में श्रीलंका को हराकर गोल्ड मेडल का खिताब जीत लिया है. टीम इंडिया की इस जीत से पूरे देश में खुशी का माहौल है. जीत के बाद टीम इंडिया का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) का एक अलग ही रुप देखने को मिल रहा है.

फाइनल जीतने के बाद भावुक हुईं कप्तान हरमनप्रीत कौर

श्रीलंका को रौंदने के बाद भारतीय टीम जब पेवेलियन की तरफ लौट रही है तो सभी खिलाड़ी काफी खुश और मस्ती की मूड में नजर आ रही हैं. शेफाली वर्मा को डांस करते हुए देखा जा सकता है. भारतीय फैंस तिरंगे को लेकर झूम रहे हैं. इसी बीच वीडियो में तमाम खिलाड़ियों के बीच कप्तान हरमनप्रीत काफी (Harmanpreet Kaur) इमोशनल नजर आ रही हैं. उन्हें अपनी टी-र्शट से आंसू पोंछते हुए देखा जा सकता है. एशियन गेम्स 2023 (Asian Games 2023) में गोल्ड जीतने के बाद हरमन का ये इमोशनल वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल है.

मंधाना और रोड्रिग्स की बेहतरीन पारी

बात मैच की करें तो टॉस जीतकर भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया था और 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 116 रन बनाए थे. भारतीय टीम के लिए सबसे ज्यादा 46 रन स्मृति मंधाना ने बनाए. इसके अलावा जेमिमा रोड्रिग्स ने भी 40 गेंदों पर 42 रनों की अहम पारी खेली. इन दोनों के अलावा कोई बल्लेबाज नहीं चला.

19 रनों से भारत ने जीता मैच

117 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका ने नियमित अंतराल पर अपने विकेट खोए और टीम 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 97 रन ही बना सकी और मैच 19 रन से हार गई. हसीनी परेरा ने सर्वाधिक 25 रन बनाए. भारत के लिए तितास साधू ने बेहतरीन गेंदबाजी की और 4 ओवर में सिर्फ 6 रन देकर 3 विकेट झटके. राजेश्वरी गायकवाड़ को 2 विकेट मिले. दीप्ति शर्म, पूजा वस्त्राकर और देविका वैद्द को 1-1 विकेट मिले. एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल निश्चित ही भारत में महिला क्रिकेट को बढ़ावा देने में सहायक होगा.

भारतीय खिलाड़ियों को मिला गोल्ड मेडल

एशियन गेम्स 2023 (Asian Games 2023) की गोल्ड मेडलिस्ट भारतीय टीम को श्रीलंका पर जीत के तुरंत बाद सम्मानित किया गया. सभी खिलाड़ियों को गोल्ड मेडल पहनाया गया. बता दें कि श्रीलंका को सिल्वर मेडल तथा बांग्लादेश को ब्रांज मेडल से सम्मानित किया गया.