वीडियो: एशिया कप 2023 से हुआ बाहर, तो फूट-फूट कर रोया विराट कोहली का जिगरी दोस्त, VIDEO हुआ वायरल

एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) का काउंटडाउन शुरु हो चुका है. सभी टीम इस टूर्नामेंट के लिए तैयार नजर आ रही है. टीम इडिया के खिलाड़ी यो यो टेस्ट की प्रक्रिया से गुजर रहे हैं.

विराट कोहली (Virat Kohli) ने फिटनेस टेस्ट पास कर लिया. इस बात की पुष्टी उन्होंने सोशल मीडिया पर की है. लेकिन इसी बीच उनके दोस्त का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा हैं. जिसमें वह एशिया कप से बाहर होने बार फूट-फूट कर रोते हुए नजर आ रहे हैं. आइए इस लेख में जानते हैं क्या है इस वायरल वीडियो की सच्चाई?

Virat Kohli के दोस्त ने जमकर बहाए आंसू

एशिया कप में टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) पर सबकी निगाहें होगी. क्योंकि विराट कोहली ने पिछले साल पाकिस्तान के खिलाफ टी20 विश्व कप में अपने करियर की ऐतिहासिक मैच जीताऊ पारी खेली. उनकी इस पारी को कभी नहीं भुलाया जा सकता है. इस साल भी वह कुछ बड़ा कर सकते हैं. ऐसा फैंस मानना है.

मगर उनके दोस्त और RCB के साथी वानिंदु हसरंगा (Wanindu Hasaranga) का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वह रोते हुए नजर आ रहे हैं. जिसे उनके एशिया कप से बाहर होने से जोड़ा जा रहा है. लेकिन ऐसा नहीं है. वायरल वीडियो उनकी बहन की शादी का है. जहां हसरंगा भावुक हो जाते हैं और अपनी बहन को गले लगा लेते हैं. बता दें एशिया कप 2023 से बाहर होने पर इस वीडियो से कोई लेना देना नहीं है. एशिया कप से बाहर होने की वजह उनकी इंजरी है.जो शुरुआत में एशिया कप से बाहर हो सकते हैं.

RCB के लिए खेलते हैं हसरंगा

वानिंदु हसरंगा बेहतरीन स्पिनरों में एक है. जिसकी वजह से RCB ने उन्हें ऑक्शन 2022 में 10.75 करोड़ रुपए खरीदा था. जबकि उनका बेस प्राइज 1 करोड़ रुपए था. वे पिछले सीजन में विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी वाली आरसीबी (RCB) का हिस्सा रहे थे. बता दें कि हसारंगा ने कुल 26 आपीएल में खेले हैं. जिसमें 35 विकेट अपने नाम किए हैं. जबकि 2022 में 8 मैच खेलने का मौका मिला. जिसमें 9 विकेट चकाने में सफल रहे.