वीडियो: केएल राहुल ने बताया कौन हैं टीम इंडिया का सबसे चुगलखोर खिलाड़ी, अपने ही बेस्ट फ्रेंड का लिया नाम

केएल राहुल (KL Rahul), इस समय चोट की वजह से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। उम्मीद कि जा रही ही कि उनकी टीम में वापसी एशिया कप 2023 से हो सकती है। हालांकि, फिलहाल इसको लेकर अब तक कोई आधिकारिक पुष्टि सामने नहीं आई है। हालांकि, इसी बीच केएल राहुल (KL Rahul) का एक बयान सामने आया है, जो 2018 में उन्होंने दिया था। अपने बयान में उन्होंने इस बात का खुलासा किया कि टीम इंडिया में वो कौन सा खिलाड़ी है, जो चुगलखोर है। हैरानी की बात ये है कि उन्होंने अपने बेस्ट फ्रेंड का नाम लिया। आइये जानते हैं, कौन है वो खिलाड़ी ?

केएल राहुल ने इसे बताया चुगलखोर

टीम इंडिया को फैंस जितना पसंद करते हैं, उतना है फैंस के लिए ये टीम रहस्यों से भरी पड़ी है। खासकर टीम का ड्रेसिंग रूप जो फैंस के लिए हमेशा एक पहेली होता है कि वहां क्या होता है ? इसके बारे में फैंस अक्सर जानना चाहते हैं। हालांकि, टीम इंडिया में एक ऐसा खिलाड़ी है, जो चाहे तो सबकी पोल पट्टी खोलकर रख दें लेकिन बात टीम तक ही रह जाती है।

वहीं, जो बात पूरी टीम को नहीं पता चलनी चाहिए, वो सबको पता चल जाती और वो भी सिर्फ एक खिलाड़ी की बदौलत। इसके चुगली करना भी कह सकते हैं। केएल राहुल (KL Rahul) ने ऐसे ही एक खिलाड़ी का नाम लिया है, जो उनका बेस्ट फ्रेंड हैं। इस खिलाड़ी का नाम हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) है, जिनके पेट में कोई बात नहीं पचती है।

इस वजह से राहुल को चुगलखोर कहते हैं राहुल

गौरतलब है कि केएल राहुल (KL Rahul) हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को चुगलखोर क्यों कहते हैं ? इसकी जानकारी भी उन्होंने दी है। राहुल को पांड्या के साथ घूमने में डर भी लगता है।

2018 में एक वाकया सुनाते हुए, राहुल ने कहा,

‘मुझे हार्दिक के साथ घूमने में डर लगता है। एक बार की बात है जब मैच के पहले मैं, दिनेश कार्तिक और हार्दिक दिमाग को शांत करने के लिए कही बाहर घूमने गए थे। फिर अगले ही दिन हार्दिक ने ये सारी बात कप्तान कोहली को बता दी। ‘

उन्होंने आगे कहा, ‘हार्दिक की इस हरकत से मुझे बहुत डर लगा। वो जानता ही नहीं है कि उसे कब कहाँ और क्या कहना है ? वो दिल का बहुत साफ़ आदमी है लेकिन उसे ये नहीं पता कि परिस्थिति के हिसाब से कहां और कब क्या बोलना है ?

बता दें कि हार्दिक मुंहफट होने का खमियाजा भुगत चुके हैं जब उन्होंने कॉफी विद करण शो में नेशनल टेलीविजन पर महिलाओं के बारे में आपत्तिजनक बातें कह दी थीं।