वीडियो: टीम इंडिया का ये खिलाड़ी रणजी खेलने लायक़ भी नहीं, फिर भी पर्ची सिस्टम से बार-बार मिल रहा मौक़ा

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC Final 2023) मुकाबले में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। जिसके बाद अब वेस्टइंडीज के साथ टीम इंडिया को सीरीज खेलनी है। वेस्टइंडीज के दौरे पर टीम इंडिया को 5 टी20, 3 वनडे और 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। जबकि टेस्ट सीरीज की शुरुआत 12 जुलाई से हो रही है।

वहीं, टीम इंडिया के टेस्ट स्क्वाड में एक बार फिर पर्ची सिस्टम के चलते एक खिलाड़ी को लगातार खराब प्रदर्शन के बाद भी टीम इंडिया के टेस्ट स्क्वाड में शामिल किया जा रहा है। बात करें अगर इस खिलाड़ी के बारे में तो लगातार खराब प्रदर्शन के बाद टीम इंडिया में शामिल किया जा रहा है। तो आइए जानते हैं उस खिलाड़ी के बारे में और कैसा प्रदर्शन रहा है अबतक टीम इंडिया के लिए इस खिलाड़ी ने कैसी बल्लेबाजी की है।

बहुत ही खराब रहा है इस खिलाड़ी का प्रदर्शन

हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह भारतीय टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत हैं जिन्हें एक बार फिर टीम इंडिया के टेस्ट टीम में शामिल किया गया है। केएस भरत लगातार खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं और इसके बाद भी बीसीसीआई उन्हें लगातार टीम इंडिया में मौका दे रही है। आपको बता दें कि, केएस भरत ने अबतक भारत के लिए 5 टेस्ट मैच खेलें हैं जिसमें उन्होंने मात्र 18.43 की औसत से 129 रन बनाए हैं। जबकि केएस भरत ने अबतक टीम इंडिया के लिए एक भी अर्धशतक नहीं लगाया है। वहीं, रणजी ट्रॉफी में केएस भरत का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है।

खराब प्रदर्शन के बाद लगातार शामिल हो रहे हैं टीम में

बात करें अगर केएस भरत की तो उनका प्रदर्शन टेस्ट क्रिकेट में बहुत ही खराब रहा है। केएस भरत को टीम इंडिया में साल 2023 में शामिल किया गया था। विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के चोटिल होने के बाद केएस भरत को टीम इंडिया में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज शामिल किया गया था लेकिन उनका प्रदर्शन बहुत ही खराब रहा है। उन्होंने भारतीय और विदेशों दोनों ही पिचों पर खराब बल्लेबाजी की। अब देखना होगा की लगातार खराब प्रदर्शन के बाद भी केएस भरत को टीम में कबतक मौका मिलता है।