वीडियो: टीम इंडिया को लगा तगड़ा झटका, एशिया कप 2023 से बाहर हुआ जय शाह का सबसे बड़ा मैच विनर खिलाड़ी

एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) का आयोजन पाकिस्तान में होना था लेकिन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने पाकिस्तान में एशिया कप खेलने से मना कर दिया था, जिसके बाद अब एशिया कप हाइब्रिड मॉडल के तहत खेला जाएगा। आपको बता दे कि, एशिया कप अब पाकिस्तान और श्रीलंका दोनों देशों में खेला जाएगा।

एशिया कप के चार मुकाबले में पाकिस्तान में खेले जाएंगे जबकि बाकी के 9 मुकाबले श्रीलंका में खेले जाने हैं। वहीं, अब एशिया कप से पहले टीम इंडिया को एक बड़ा झटका लगा है और बीसीसीआई के सचिव जय शाह (Jay Shah) के सबसे प्रिय खिलाड़ी चोट के चलते टीम से बाहर हो गए हैं।

एशिया कप के बाहर हुए केएल राहुल!

भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज़ केएल राहुल अभी चोटिल हैं और बैंगलोर में स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) में रिहैब कर रहे हैं और टीम इंडिया में वापसी करने के बेताब हैं। लेकिन ताजा मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो केएल राहुल को फिट होने में तीन से चार महीने लग सकते हैं और केएल राहुल एशिया कप और वर्ल्ड कप 2023 से बाहर हो सकते हैं। जबकि आपको बता दें कि, भारतीय फैंस के मुताबिक केएल राहुल बीसीसीआई के सचिव जय शाह के काफी करीबी माने जाते हैं जिसके चलते लगातार खराब फॉर्म के बाद भी राहुल को टीम इंडिया में मौके मिल रहे हैं।

आईपीएल 2023 में हुए थे चोटिल

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) में लखनऊ सुपर जायट्स (LSG) टीम के कप्तान हैं और 1 मई को खेले गए रॉयल चैलेंजर बैंगलोर (RCB) के खिलाफ बाउंड्री पर फील्डिंग करते समय चोटिल हो गए थे। जिसके बाद उन्हें आईपीएल और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले से टीम इंडिया से बाहर होना पड़ा था। वहीं, अब केएल राहुल और उनके फैंस के लिए बुरी खबर सामने आ रही है क्योंकि, उन्हें फिट होने में काफी समय लग सकता है।