वीडियो: धोनी के कमरे में क्या-क्या होता था? ईशांत शर्मा ने किया बड़ा खुलासा

टीम इंडिया के दिग्गज तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा काफी समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। ईशांत शर्मा आखिरी बार आईपीएल 2023 में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलते हुए देखे गए थे। इसी बीच उनका एक इंटरव्यू सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। उसी इंटरव्यू में उन्होंने एमएस धोनी की जमकर तारीफ भी की है।ईशांत शर्मा ने अपने करियर को लेके भी उस इंटरव्यू में बात की है। ईशांत शर्मा ने ड्रेसिंग रूम के भी कई राज खोले हैं।

ईशांत शर्मा ने एमएस धोनी को बताया बड़ा भाई

34 साल के भारतीय टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ने टीम इंडिया के लिए साल 2007 में डेब्यू किया था। जब ईशांत शर्मा ने टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया था तब वो देखते ही देखते कुछ ही सालों में खूब नाम कमा लिया था। ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर ईशांत शर्मा ने तत्कालीन ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग को खूब परेशान किया था।

इसके बाद ईशांत शर्मा टेस्ट टीम में पर्मानेंट हिस्सा बन गए थे। साल 2021 में वो टीम इंडिया के लिए महान कपिल देव और दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह के बाद 100 टेस्ट मैच खेलने वाले तीसरे गेंदबाज बने थे। पिछले 2 साल से ईशांत शर्मा टीम इंडिया में पर्मानेंट अपनी जगह नहीं बना रहे हैं। इसी बीच उन्होंने एक यूट्यूब चैनल को इंटरव्यू दिया है जों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

इंटरव्यू ईशांत शर्मा अपने क्रिकेटिंग करियर को लेके काफी बातें की है। जिसमें उन्होंने टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज कप्तान एमएस धोनी को लेके बात करते हुए कहा है,’माही भाई मेरे साथ एक युवा भाई की तरह व्यवहार करते हैं, पूरी आज़ादी देते हैं और उनका कमरा हमेशा खुला रहता है और खिलाड़ियों से भरा रहता है – वह मज़ेदार मूड में बहुत सारी सलाह देते हैं।’

शानदार रहा है अबतक का टेस्ट करियर

साल 2007 में टीम इंडिया के अपना डेब्यू करने वाले ईशांत शर्मा ने भारत के लिए कुल 105 टेस्ट मुकाबले खेले हैं। जिनमें उन्होंने 311 विकेट अपने नाम किए हैं। इस दौरान एक इनिंग में 7/74 उनका सबसे बेहतर प्रदर्शन रहा है। वहीं 10/108 उनका एक मैच में सबसे अच्छा प्रदर्शन रहा है। टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम एक अर्धशतक भी दर्ज है।