वीडियो: पहले वनडे में शुभमन गिल नहीं बल्कि 14 बॉल पर फिफ्टी ठोकने वाला ये खिलाड़ी करेगा रोहित के साथ पारी की शुरूआत

टीम इंडिया इस समय वेस्टइंडीज के दौरे पर है जहाँ टेस्ट सीरीज को 1-0 से अपने नाम करने के बाद अब रोहित एंड कंपनी की निगाहें वनडे सीरीज पर टिक गईं हैं। सीरीज का पहला मुकाबला 27 जुलाई को गुरुवार को बारबाडोस में खेला जाएगा। पहले वनडे को लेकर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को काफी माथापच्ची करनी पड़ सकती है।

ये माथापच्ची उनके जोड़ीदार को लेकर ही है। रोहित ये सोच रहे होंगे कि वो किसे अपना जोड़ीदार बनाए। हालांकि, हमारे विचार से पहले वनडे में शुभमन गिल तो ओपनिंग बिल्कुल नहीं कर रहे हैं। रोहित का जोड़ीदार वो खिलाड़ी बनेगा जिसे 14 गेंदों में अर्धशतक जमाया था। आइये जानते हैं, उसके बारे में।

ये खिलाड़ी बनने जा रहा रोहित का जोड़ीदार

वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला वनडे बारबाडोस में 27 जुलाई को खेला जाना है। मैच की शुरुआत शाम 7 बजे होगी जबकि टॉस 6:30 पर होगा। वहीं, कल के होने वाले मुकाबले में शुभमन गिल को मौका नहीं मिलगा। कप्तान रोहित शर्मा उन्हें प्लेइंग 11 से बाहर कर करते हुए, उनकी जगह एक ऐसे खिलाड़ी को मौका देंगे, जिसने 14 गेंद में अर्धशतक जड़ने का कारनामा किया है। ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि यशस्वी जायसवाल हैं, जिनके नाम ऐसा रिकॉर्ड दर्ज हैं। उन्होंने आईपीएल में ऐसा कारनामा किया है।

इस वजह से शुभमन गिल होंगे बाहर

गौरतलब है कि शुभमन गिल को प्लेइंग 11 से बाहर करने के पीछे की बड़ी वजह है उनका ख़राब फॉर्म। हाल ही में खेली गई वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में गिल कोई खास कमाल नहीं दिखा पाए थे। उन्होंने दो मैचों में मात्र 45 रन बनाए जबकि WTC फाइनल में भी इस खिलाड़ी का बल्ला नहीं चला था। गिल फ़ाइनल मैच की दो पारियों में 31 रन ही बना पाए। यही कारण है कि कप्तान रोहित शर्मा मजबूरन प्लेइंग 11 में बदलाव करेंगे और गिल को बाहर का रास्ता दिखाएंगे।

इस वजह से वनडे में डेब्यू करेंगे जायसवाल

आपको बता दें कि हाल ही में यशस्वी जायसवाल ने टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया है जहाँ उन्होंने शतकीय पारी खेली। दो मैचों की टेस्ट सीरीज में इस खिलाड़ी का प्रदर्शन शानदार रहा। उन्होंने 2 मैचों की 4 पारियों में सबसे ज्यादा 266 रन बनाए। ऐसे में इस खिलाड़ी को मौका मिलना जरूरी भी है। इसके साथ ही वो बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं, जिसका फायदा टीम इंडिया को होगा और रोहित-जायसवाल की जोड़ी अब हिट होती जा रही है। ऐसे में कोच द्रविड़ भी जायसवाल को ही मौका देना चाहेंगे।