वीडियो : पहले वनडे में संजू सैमसन ने दिखाया बड़ा दिल, खुद को प्लेइंग XI में नहीं मिली जगह तो इस खिलाड़ी को पहना दी अपनी जर्सी

युवा भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज़ संजू सैमसन (Sanju Samson) लंबे समय से टीम इंडिया में जगह बनाने का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। साल 2015 में डेब्यू करने वाले इस खिलाड़ी ने अब तक सिर्फ 28 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। ऐसे में उम्मीद की जा रही थी कि संजू सैमसन (Sanju Samson) 27 जुलाई को वेस्टइंडीज़ के साथ खेले जाने वाले वनडे मैच का हिस्सा बन सकते हैं, लेकिन ऐसा नहीं हुआ और उन्हें बेंच पर बैठना पड़ा। इसलिए भारतीय प्रशंसक टीम प्रबंधन और कप्तान रोहित शर्मा से काफ़ी निराश हुए और उन्हें जमकर ट्रोल किया।

वेस्टइंडीज़ के खिलाफ पहले वनडे मैच की प्लेइंग इलेवन में बेशक संजू सैमसन को मौका नहीं मिला, लेकिन उनकी उपस्थिति मैदान एक अलग अंदाज में ही नजर आई। दरअसल भारतीय टीम ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और जब भारतीय खिलाड़ी फील्डिंग के लिए मैदान पर आए तब टीम इंडिया के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने संजू सैमसन की जर्सी पहन रखी थी यानी वो संजू की जर्सी पहनकर मैदान पर उतरे। सूर्यकुमार ने जो जर्सी पहली उस पर सैमसन लिखा हुआ था और उनका जर्सी नंबर 9 भी उस पर अंकित था।

27 जुलाई को ब्रिजटाउन (बारबाडोस) के केंसिंग्टन ओवल पार्क में भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। टेस्ट सीरीज़ पर कब्जा करने के बाद भारतीय टीम की निगाहें वनडे पर होगी। वहीं, टॉस जीतकर रोहित शर्मा ने पहले बल्लेबाज़ी करने का ऐलान किया। कप्तान ने इस मैच की प्लेइंग इलेवन में तेज़ गेंदबाज़ मुकेश कुमार को शामिल कर उन्हें वनडे डेब्यू करने का मौका दिया।