वीडियो: रोहित शर्मा का जिगरी यार उनसे पहले करेगा संन्यास का ऐलान, अब तक खेल चुका है 35 अंतरराष्ट्रीय मैच

टीम इंडिया में फिलहाल ऐसे कई खिलाड़ी हैं, जो संन्यास की कगार पर हैं। लेकिन उन्होंने अबतक संन्यास नहीं लिया है। ऐसे खिलाड़ी जिन्होंने सालों पहले टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया लेकिन जिसने काफी समय से टीम इंडिया के लिए कोई मैच नहीं खेला है। रोहित शर्मा के एक दोस्त ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में उनसे पहले डेब्यू लेकिन अब वो उनसे पहले संन्यास भी ले लेंगे।

हम बात कर रहे हैं आईपीएल 2023 में मुंबई इंडियंस के सबसे सफल गेंदबाज रहे दिग्गज लेग स्पिन गेंदबाज पीयूष चावला की। जिन्हें आखिरी बार टीम इंडिया की ओर से खेले हुए 11 साल से ज्यादा का वक्त हो गया है। आइए जानते हैं पूरी खबर

रोहित शर्मा के दोस्त पीयूष चावला इस साल ले लेंगे संन्यास!

34 साल के लेग स्पिनर पीयूष चावला हाल ही में इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) में मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हुए दिखाई दिए थे। उन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए 16 मुकाबलों में 22 विकेट अपने नाम किए थे। पीयूष चावला ने साल 2005 में अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू किया था। उसके 2 साल तक घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने के चलते उन्हें साल 2006 में टीम इंडिया की ओर से डेब्यू करने के मौका मिला।

उसके एक साल बाद उन्होंने टीम इंडिया के लिए वनडे में भी डेब्यू किया। इसके बाद 3 साल बाद टी20 फॉर्मेट में भी वो टीम इंडिया के लिए खेले। हालांकि, हरभजन सिंह, रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन आश्विन के होने के चलते उनकी लगातार टीम में जगह नहीं बन पाई।

रोहित शर्मा के साथ 2007 का वर्ल्ड कप खेल चुके 34 साल के पीयूष चावला के लिए टीम इंडिया में वापसी के गेट बंद हो चुके हैं। इसलिए अब और लीग में अपना भविष्य आजमाने के लिए वो अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं।

ऐसा रहा है अंतर्राष्ट्रीय करियर

34 साल के अनुभवी लेग स्पिनर पीयूष चावला ने टीम इंडिया के लिए साल 2006 में अपना डेब्यू किया था। तब से लेकर उन्होंने अबतक टीम इंडिया के लिए कुल 35 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं। जिनमें 25 वनडे, 3 टेस्ट और 7 टी20 शामिल हैं। 25 वनडे में उनके नाम 32, 7 टी20 में 4 और 3 टेस्ट में 7 विकेट दर्ज हैं।