वीडियो: विराट कोहली का करियर लंबा करने के लिए अगरकर ने इस खिलाड़ी को बनाया बलि का बकरा, भरी जवानी में संन्यास लेने पर किया मजबूर

भारतीय क्रिकेट टीम के अंदर शुरू से ही पर्ची सिस्टम का बोल बाला रहा है, टीम के अंदर सिर्फ उन्हीं प्लेयर्स को मौका दिया जाता है जो अपने कैप्टन या फिर कोच के चहीते होते हैं। इसके अलावा किसी भी ऐसे खिलाड़ी को टीम के अदंर जगह नहीं दी जाती है जो वाकई टीम के अंदर अपनी जगह को डीजर्व करते हैं।

अगर आप मौजूदा समय के अंदर टीम इंडिया को देखेंगे तो भी आप को यही पता चलेगा कि, यहाँ पर सेलेक्शन सिर्फ फेवरिज्म की बदौलत होता है। टीम इंडिया जब 2022 में आयरलैंड के दौरे पर गई थी तो वहाँ पर महत्वपूर्ण मैच में एक खिलाड़ी ने टीम इंडिया की लाज रखी थी, लेकिन इस बार जब टीम का ऐलान किया गया तो उस खिलाड़ी को पूरी तरह से दरकिनार किया गया है। इस खिलाड़ी को विराट कोहली का उत्तराधिकारी माना जाता था लेकिन बीसीसीआई सलेक्टर्स ने गंदी पॉलिटिक्स को खेलते हुए इस खिलाड़ी के करियर को तबाह कर दिया है।

दीपक हुड्डा का करियर तबाह करने में तुले हैं अजीत अगरकर

बीसीसीआई सलेक्शन कमेटी के अध्यक्ष अजीत अगरकर टीम को चुनते वक्त सिर्फ अपनी ही मनमानी करते हैं। वो टीम के अंदर सिर्फ उन्हीं खिलाड़ियों को जगह देते हैं जो उनके पसंदीदा हैं या फिर उनके दोस्तों के करीब हैं। अगर कोई खिलाड़ी लगातार घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन कर रहा है तब भी उसे टीम के अंदर तब तक नहीं चुना जाएगा जब तक बीसीसीआई के आला कमान अपनी स्वीकृति न दें। दीपक हुड्डा को विराट कोहली का उत्तराधिकारी माना जा रहा था और विराट कोहली को बचाने के चक्कर में चयनकर्ताओं ने दीपक हुड्डा के प्रदर्शन को सिरे से नकार दिया गया है।

आयरलैंड दौरे पर शतकवीर बने थे दीपक हुड्डा

टीम इंडिया ने साल 2022 में जब आयरलैंड का दौरा किया था, तब उस दौरे पर दीपक हुड्डा ने बहुत ही कमाल का प्रदर्शन किया था। दीपक हुड्डा ने उस दौरे में तीन नंबर पर बल्लेबाजी की थी और उन्होंने इस नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए अच्छा प्रदर्शन किया था।

दीपक हुड्डा ने उस दौरे के दूसरे मैच मे तीन नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 57 गेदों में 9 चौकों और 6 शानदार छक्कों की मदद से 104 रनों की पारी खेली थी, इस पारी के दौरान दीपक हुड्डा का स्ट्राइक रेट 182.45 का था।

कुछ ऐसा रहा अभी तक का करियर

अगर बात करें अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में दीपक हुड्डा के प्रदर्शन की तो वो बहुत ही शानदार है, दीपक ने अपने अभी तक के करियर में खेले गए 10 वनडे मैचों में 153 रन बनाए हैं। वहीं टी 20 क्रिकेट की बाटी करें तो दीपक हुड्डा ने 21 टी 20 मैचों में 30.66 की औसत से 368 रन बनाए हैं।