वीडियो: विराट कोहली ने अपने क्रिकेट करियर में कमाए 175 करोड़, लेकिन 24 साल का ये खिलाड़ी एक साल में कमाता 6300 करोड़

साल 2009 में टीम इंडिया के लिए अपना अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू करने वाले दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने देखते-देखते ही क्रिकेट में अपना वो मुकाम बना लिया जो किसी विरले को ही नसीब होता है।

विराट कोहली अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के बाद शतकों के मामले में दूसरे नंबर पर हैं। वनडे क्रिकेट में वो कुछ ही समय में सचिन तेंदुलकर कों पीछे छोड़ते हुए भी नजर आ सकते हैं। क्रिकेट में इतना रुतबा हो तो फिर पैसे के मामले में कैसे विराट कोहली पीछे रह सकते हैं।

टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली वर्तमान में दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेटर है। उनकी कुल संपत्ति लगभग 1000 करोड़ के ऊपर है। IPL की सैलरी की बात करें तो उन्होंने 16 सीजन में अबतक कुल 175 करोड़ रुपए कमाए हैं। लेकिन जहां विराट कोहली को 16 सीजन खेलने के बाद 175 करोड़ मिले हैं। वहीं इस खिलाड़ी को एक साल के लिए 6300 करोड़ रुपए दिए जाने वाले हैं। आइए जानते हैं पूरी खबर।

किलियन एम्बाप्पे को मिलेंगे एक साल के 6300 करोड़!

फीफा विश्व कप 2022 के फाइनल में हैट्रिक गोल करने के बाद फ्रांस फुटबॉलर किलियन एम्बाप्पे अच्छे खासे फेमस हो गए थे। जिनकी फुटबाल मे रुचि नहीं थी। वो भी किलियन एम्बाप्पे का नाम जान गए थे। किलियन एम्बाप्पे फिलहाल फ्रेंच फुटबॉल क्लब पीएसजी के साथ खेल रहे हैं। हाल ही में किलियन एम्बाप्पे को सऊदी अरब के फुटबॉल क्लब से बड़ा ऑफर आया है।

हजारों करोड़ों के इस ऑफर को ठुकराना किलियन एम्बाप्पे के लिए भी आसान नहीं होगा।किलियन एम्बाप्पे सऊदी अरब के अल हिलाल क्लब में जुड़ जाते हैं तो वो फुटबॉल खेल के इतिहास के सबसे महंगे फुटबॉल खिलाड़ी बन जाएंगे। उन्हें एक साल के लगभग 6300 करोड़ की रकम की पेशकश की गई।

विराट कोहली ने कमाए सिर्फ 175 करोड़

वहीं दूसरी ओर भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली अब सबसे ज्यादा कमाई करने वाले भारतीय खिलाड़ी हैं। पिछले साल कोहली ने करीब 277 करोड़ रुपये की कमाई की थी। वह आईपीएल टीम आरसीबी से खेलते हैं और उन्हें आईपीएल 2023 में खेलने के लिए फ्रेंचाइजी की ओर से 15 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया था। virकोहली ने लगभग 16 वर्षों में इंडियन प्रीमियर लीग से अब तक 173 करोड़ रुपये कमाए हैं।