वीडियो: वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज खत्म होते ही इन 2 भारतीय खिलाड़ियों ने अचानक किया तीनों फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान

टीम इंडिया फिलहल वेस्टइंडीज के दौरे पर है। जहां टीम इंडिया को वेस्टइंडीज के साथ कुल 10 मुकाबले खेलने हैं। जिनमें 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी-20 मैचों की सीरीज खेलनी है। जिसमें 2 टेस्ट मैचों की सीरीज पर टीम इंडिया ने 1-0 से कब्जा कर लिया।

टेस्ट सीरीज के खत्म होने के तुरंत बाड ही टीम इंडिया के फैंस के लिए 2 बड़ी खबरें आईं हैं। टीम इंडिया के 2 दिग्गज गेंदबाजों ने एक साथ संन्यास की घोषणा कर दी है। इनमें से एक खिलाड़ी ने तो टीम इंडिया को वर्ल्ड कप का चैंपियन भी बनवाया है। वहीं दूसरे ने टीम के लिए टेस्ट मैचों में खूब शानदार प्रदर्शन किया है।

रूस कलारिया ने लिया क्रिकेट से संन्यास

गुजरात से घरेलू क्रिकेट खेलने वाले बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाजी ऑल राउंडर रूस कलारिया ने क्रिकेट के सभी प्ररूपों से संन्यास का ऐलान कर दिया है। साल 2012 में अपना घरेलू डेब्यू करने वाले रूस कलारिया ने अपने करियर में गुजरात को खिताब जितवाने में भी मदद की थी। साल 2016 में पार्थिव पटेल की कप्तानी में जब गुजरात ने रणजी ट्रॉफी जीती थी रूस उस टीम का हिस्सा थे।

यही नहीं 2012 में अन्डर 19 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम इंडिया का भी हिस्सा थे रूस कलारिया। 2012 में डेब्यू करने वाले रूस कलारिया ने कुल गुजरात के लिए कुल 56 फर्स्ट क्लास मुकाबले खेले। जिनमें उन्होंने 173 विकेट अपने नाम किए। वहीं लिस्ट ए क बात करें तो तो 49 मुकाबलों में उनके नाम 67 विकेट दर्ज हैं। वहीं टी-20 फॉर्मेट में उन्होंने 40 मैच खेले जिनमें 49 विकेट चटकाए।

ईशांत शर्मा ने भी संन्यास के संकेत दे दिए

34 साल के दिग्गज तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ने साल 2007 में भारत के लिए अपना अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया था। पिछले काफी समय से ईशांत शर्मा ने टीम इंडिया के लिए कोई मैच नहीं खेला है। ईशांत फिलहाल भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रहाई सीरीज में बतौर कॉमेंटेटर जुड़े हुए हैं। वहीं उन्होंने अपने संन्यास को लेके बात भी की। उन्होंने बातों ही बातों में कह भी दिया कि अब वो क्रिकेट नहीं खेलेंगे।

ईशांत शर्मा ने टीम इंडिया के लिए हर फॉर्मेट में मैच खेले। लेकिन सबसे ज्यादा उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में प्रभाव छोड़ा। ईशांत शर्मा ने भारत के लिए कुल 105 टेस्ट मुकाबले खेले।जिनमें उनके नाम 311 विकेट दर्ज हैं। वहीं अगर ईशांत शर्मा के वनडे करियर पर नजर डालें तो यहाँ भी उनका प्रदर्शन ठीक रहा है। ईशांत ने भारत के लिए कुल 80 वनडे मुकाबले खेले जिनमें उन्होंने 115 विकेट चटकाए वहीँ 14 टी-20 मुकाबलों में उनके नाम 8 विकेट दर्ज हैं।