वीडियो: हाथों में नारियल, स्वागत में लुंगी, भारत पहुंचते ही खास अंदाज में हुआ अफगानिस्तान टीम का वेलकम

विश्व कप 2023 (World Cup 2023)का आगाज़ 5 अक्टूबर से होने जा रहा है. मेगा इवेंट में इस बार 10 टीमें हिस्सा ले रही है. पहला मैच इंग्लैंड बनाम न्यूज़ीलैंड के बीच खेला जाएगा. हालांकि मेगा इवेंट से पहले सभी देश भारत आने की तैयारिया कर रहे है. साउथ अफ्रीका के अलावा अफगानिस्तान के खिलाड़ी विश्व कप 2023 (World Cup 2023) के लिए भारत आ चुके हैं. सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हुई, जिसमें अफगानी खिलाड़ियों का स्वागत जोरदार अंदाज़ में किया गया.

World Cup 2023 के लिए भारत पहुंचे अफगानी खिलाड़ी

साउथ अफ्रीका के अलावा अफगानिस्तान के खिलाड़ी भी विश्व कप 2023 खेलने के लिए 26 सितंबर को भारत तशरीफ ला चुके हैं, इस दौरान उनका बेहतरीन अंदाज़ में स्वागत किया गया, जिसकी तस्वीर भी इंटरनेट पर धूम मचा रही है. वायरल हो रही तस्वीर में देखा जा सकता है कि अफगान के खिलाड़ी हाथो में नारियल पानी, और कंधे पर लुंगी लिए हुए दिखाई दे रहे हैं.

इस तस्वीर में मोहम्मद नबी, राशिद खान, मुजिब-उर-रहमान और नवीन-उल-हक नज़र आ रहे हैं. तस्वीर को आईसीसी ने अपने आधिकारिक हैंडल से साझा करते हुए इन खिलाड़ियों का भारत में स्वागत किया है. इसके साथ उन्होंने अफगान टीम के एक्शन में देखने की इच्छा ज़ाहिर की है. इसके अलावा सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हुआ, जिसमें अफगानी खिलाड़ी एयरपोर्ट से बाहर आते हुए दिखाई दे रहे हैं.

एशिया कप 2023 में अफगानिस्तान का निराश प्रदर्शन

एशिया कप 2023 की बात करें तो इस टूर्नामेंट में अफगानिस्तान का निराश प्रदर्शन रहा था. अफगानिस्तान को पहले बांग्लादेश ने हराया था और बाद में श्रीलंका ने टीम ने बुरी तरीके से धवस्त कर दिया था, जिसकी वजह से उसे लीग स्टेज से ही बाहर होना पड़ा था. इस टूर्नामेंट में टीम के सीनियर खिलाड़ियों ने निराश किया था. हालांकि आने वाले विश्व कप 2023 ( World Cup 2023) में अफगानिस्तान की टीम एक नए माइंड सेट के साथ उतरना चाहेगी.

World Cup 2023 के लिए अफगानिस्तान का दल
हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, रियाज हसन, रहमत शाह, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, इकराम अलीखिल, अजमतुल्ला उमरजई, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नूर अहमद, फजलहक फारूकी, अब्दुल रहमान, नवीन उल हक.