ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ वनडे सीरीज के लिए चुनी गई 15 सदस्यीय टीम इंडिया, 5 ओपनर्स और 6 तेज गेंदबाज़ों को मौक़ा

सितम्बर 2023 का महीना भारतीय टीम के लिए काफी अहम है. इस महीने में टीम इंडिया को एशिया कप के अलावा विश्व की सबसे ताकतवर टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज खेलनी है. दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी.

भारत में ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड शानदार रहा है. भारतीय पिचों पर ऑस्ट्रेलियन बल्लेबाजों को खेलने का अनुभव है. 2023 विश्व कप के मद्देनजर यह सीरीज दोनों टीमों की तैयारी का बताई जा रही है. इस सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान जल्द हो सकता है. वहीं, कप्तानी का जिम्मा रोहित शर्मा के हाथों में रहेगा.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 ओपनर्स और 6 तेज गेंदबाज़ों को बड़ा मौक़ा

2023 विश्व कप को देखते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज भारतीय टीम की तैयारियों का जायजा लेने से जुड़ी है. हालाँकि, सितम्बर 2023 में यह सीरीज कब और कहाँ खेली जाएगी इसको लेकर अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है. लेकिन इतना तो तय है कि इस सीरीज में टीम इंडिया के उन 15 खिलाड़ियों को मौका मिलेगा, जो विश्व कप 2023 के प्लान का हिस्सा होंगे.

इसी कड़ी में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के खिलाफ 5 ओपनर्स (शिखर धवन, रोहित शर्मा, शुभमन गिल, ईशान किशन, केएल राहुल) और 6 गेंदबाजों (मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल) को लेकर उतर सकती है. आपको बता दें कि ये खिलाड़ी BCCI द्वारा चुनी गई 20 सदस्यीय विश्व कप की संभावित टीम का हिस्सा हैं.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए संभावित 15 सदस्यीय टीम इंडिया

टीम इंडिया (IND vs AUS): रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, और जसप्रीत बुमराह