टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, वेस्टइंडीज दौरे सहित एशिया कप से बाहर हुए 5 सबसे अहम खिलाड़ी

टीम इंडिया (Team India) ने हाल ही में ICC का बड़ा टूर्नामेंट विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप को गंवाया है। ये हार भारत के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं होगा। अब टीम इंडिया इस हार को भुलाकर आगे बढ़ने की कोशिश में होगी।

 

रोहित एंड कंपनी की कोशिश होगी कि वो इस साल भारत में होने वाले वनडे विश्व कप 2023 के टूर्नामेंट को जीते और इसका रास्ता वेस्टइंडीज दौरा और एशिया कप से होकर जाता है। हालांकि, इसी बीच टीम इंडिया (Team India) को बहुत बड़ा झटका लग चुका है। भारत के 5 अहम खिलाड़ी वेस्टइंडीज दौरे सहित एशिया कप से बाहर हो चुके हैं। आइये जानते हैं, उनके बारे में।

ऋषभ पंत

इस लिस्ट में पहला नाम ऋषभ पंत का है, जिनका पिछले साल 30 दिसंबर को एक्सीडेंट हो गया था। पंत को इतनी गहरी चोट लगी है कि वो अब अगले साल ही क्रिकेट के मैदान पर वापसी कर सकते हैं। उनका टीम इंडिया (Team India) में ना होना एक बहुत बड़ा झटका है। कई अहम मौको पर उन्होंने तेज तरार बल्लेबाजी से उन्होंने टीम को जीत दिलाई है। भारत के लिए ये खिलाड़ी अब तक 129 मैचों में 6 शतक की मदद से 4123 रन बनाए हैं।

जसप्रीत बुमराह

इस लिस्ट में दूसरा नाम जसप्रीत बुमराह का है, जो पिछले साल से ही चोटिल चल रहे हैं। चोट की वजह से वो पिछले साल विश्व कप और एशिया कप से बाहर हो गए थे और अब वो वेस्टइंडीज दौरे और शायद एशिया कप से भी बाहर हो सकते हैं। बुमराह का टीम इंडिया (Team India) में ना होना एक बहुत बड़ा झटका है। बुमराह के होने से भारत की गेंदबाजी मजबूत हो जाती है। उन्होंने भारत के लिए 162 मुकाबले खेले हैं और 319 विकेट अपने नाम किये हैं।

केएल राहुल

इस लिस्ट में तीसरा नाम केएल राहुल का है, जो आईपीएल 2023 में फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गए थे। चोट की वजह से उन्हें सर्जरी करवानी पड़ी और वो विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप का फ़ाइनल नहीं खेल पाए। अब वो वेस्टइंडीज दौरे और शायद एशिया कप से भी बाहर हो सकते हैं। राहुल के होने से टीम इंडिया (Team India) की बल्लेबाजी में मजबूती आती थी। उन्होंने भारत के लिए 173 मैच खेले हैं और 14 शतक की मदद से 6893 रन बनाए हैं।

श्रेयस अय्यर

इस लिस्ट में चौथा नाम श्रेयस अय्यर का है, जो इस साल की शुरुआत से ही चोटिल चल रहे हैं। अय्यर की पीठ में समस्या है, जिसकी वजह से उन्हें सर्जरी करवानी पड़ी है। चोट की वजह से अय्यर वेस्टइंडीज दौरे से बाहर हो चुके हैं। साथ ही साथ अब वो एशिया कप से भी बाहर हो सकते हैं। उनका टीम में ना होना टीम इंडिया (Team India) के लिए बड़ा झटका है। अय्यर ने भारत के लिए अब तक 101 मैचों में 3 शतक की मदद से 3340 रन बनाए हैं।

प्रसिद्ध कृष्णा

इस लिस्ट में पांचवां नाम प्रसिद्ध कृष्णा का है, जो आईपीएल 2023 से पहले ही चोटिल हो गए थे। ये तेज गेंदबाज अक्सर ही चोटिल होते रहता है। यही कारण है कि कृष्णा को टीम इंडिया (Team India) से बाहर होना पड़ता है। ये तेज गेंदबाज अपनी घातक गेंदबाजी के लिए जाना जाता है लेकिन चोट की वजह से वेस्टइंडीज दौरे के साथ एशिया कप से भी बाहर रहने की उम्मीद है। भारत के लिए उन्होंने 14 वनडे मैचों में 25 विकेट चटकाए हैं।