टीम इंडिया में जल्द डेब्यू कर सकती है इस पुरुष क्रिकेटर की सगी बहन, कोहली के तरह लगाती चौके-छक्के

दुनियाभर में महिला क्रिकेट टीम आये दिन नित-नए उचाईयों को छू रही है. भारतीय महिला क्रिकेट टीम को अब पुरुष टीम की तरह सभी सुविधाएँ BCCI द्वारा मुहैया कराई जा रही है. यह उभरते हुए महिला क्रिकेटरों के लिए वरदान जैसा है.

वहीं, ऐसा कम ही देखने को मिला है जब दो भाई-बहनों की जोड़ी टीम इंडिया में खेलती दिखाई दी हो. लेकिन अब फैंस को जल्द ही टीम इंडिया की जर्सी में भाई-बहन की जोड़ी दिख सकती है.

टीम इंडिया में डेब्यू कर सकती है इस क्रिकेटर की बहन

दरअसल, भारतीय क्रिकेटर वाशिंगटन सुंदर की बहन मनिसुन्दर शैलजा जल्द ही टीम इंडिया के लिए डेब्यू कर सकती है. मनिसुन्दर शैलजा अभी घरेलू क्रिकेट में अपना दमखम दिखा रही हैं. 12 जनवरी 1991 में तमिलनाडु में जन्मी शैलजा अभी 32 साल की हैं. वो दाएं हाथ से बल्लेबाजी करती हैं.

साथ ही वो एक लेग ब्रेक स्पिन गेंदबाज भी हैं. घरेलू क्रिकेट में अपनी बल्लेबाजी के दौरान उन्होंने कई ऐसे शॉट खेले हैं, जो विराट कोहली की दिलाते हैं. अपने भाई वाशिंगटन सुंदर की तरह शैलजा का भी टीम इंडिया में खेलने का सपना है. आपको बता दें कि बचपन में ही शैलजा के पिता ने उन्हें क्रिकेट के लिए प्रेरित किया था.

ऐसा रहा शैलजा का क्रिकेट करियर

जानकारी के लिए बता दें कि शैलजा के लिए टीम इंडिया में डेब्यू का सफर आसान नहीं रहने वाला है. ऐसा इसलिए कयोंकि शैलजा ने घरेलू क्रिकेट में अभी कम मैच ही खेले हैं. 10 मैचों में अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए शैलजा ने केवल 134 रन बनाये हैं, जिसमें एक अर्धशतक भी शामिल है. उनकी अर्धशतकीय पारी कर्नाटक टीम के खिलाफ आई थी, जिसमें उन्होंने 56 रन बनाये थे. वहीं, शैलजा ने अपना आखिरी मुकाबला नवंबर 2021 में उत्तराखंड के खिलाफ खेला था.