वर्ल्ड कप 2023 के पूरे शेड्यूल का हुआ ऐलान, इन तारीखों को टीम इंडिया खेलेगी अपने 9 मैच

WTC FINAL 2023 हारने के बाद टीम इंडिया का अगला मिशन वनडे विश्व कप 2023 (World Cup 2023) है। फैंस इस टूर्नामेंट का बेसब्री से इन्तजार कर रहे हैं। फैंस चाहते हैं कि रोहित शर्मा भारत को कम से कम इस साल एक ट्रॉफी तो जिता ही दें क्योंकि बतौर कप्तान उनका ये साल शायद आखिरी कार्यकाल होने वाला है।

इसी बीच ICC ने फैंस को बड़ी सौगात दे दी है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने इस टूर्नामेंट के शेड्यूल की घोषणा कर दी है। ऐसे में आइये जानते हैं, इस टूर्नामेंट की शुरुआत कब से हो रही है और फैंस को भारत और पाकिस्तान का मुकाबला कब देखने को मिलने वाला है।

वनडे विश्व कप 2023 शेड्यूल का हुआ ऐलान

भारत में इस साल वनडे विश्व कप 2023 (World Cup 2023) का टूर्नामेंट खेला जाना है। इसको लेकर ICC ने फैंस को बड़ी ख़ुशख़बरी दी है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने इस टूर्नामेंट के शेड्यूल का ऐलान कर दिया है। इस विश्व कप में भारत-पाकिस्तान के मैच का तड़का भी देखने को मिलेगा।

शेड्यूल के मुताबिक टूर्नामेंट की शुरुआत 5 अक्टूबर से होने वाली है। पहला मैच इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान भिड़ंत 15 अक्टूबर को होगी। वहीं, पहला सेमीफाइनल 15 तो दूसरा सेमीफाइनल 16 नवंबर को खेला जाएगा जबकि फ़ाइनल मुकाबला 19 नवंबर को खेला जाएगा।

नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा फ़ाइनल

गौरतलब है कि वनडे विश्व कप 2023 (World Cup 2023) का फ़ाइनल मुकाबला नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा। वहीं, 20 नवंबर को रिजर्व डे के रूप में रखा गया है। सभी मुकाबला भारतीय समयानुसार दोहपर 2 बजे होंगे। टूर्नामेंट के लिए कुल 10 स्थानों का चयन किया गया है।

जो इस प्रकार हैं- हैदराबाद, अहमदाबाद, धर्मशाला, दिल्ली, चेन्नई, लखनऊ, पुणे, बेंगलुरु, मुंबई और कोलकाता। हैदराबाद के अलावा गुवाहाटी और तिरुवनंतपुरम 29 सितंबर से 3 अक्टूबर तक अभ्यास मैचों की मेजबानी करेंगे।