वीडियो: रोहित शर्मा की इस बेवकूफी ने केएल राहुल की मेहनत पर फेरा पानी, 66 रन से हारकर भारत ने 2-1 से जीती सीरीज

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच तीसरा और आखिरी वनडे मुकाबला रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में खेला गया। इस मुकाबले में भारत को शर्मनाक हार मिली। रोहित ने बतौर कप्तान वापसी की और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2-1 से सीरीज जीती लेकिन क्रेडिट केएल राहुल को मिलना चाहिए, जिनकी कप्तानी में भारत ने सीरीज पर कब्जा किया था। वहीं, इस मैच को भारत ने 66 रन से गंवाया।

बता दें कि इस मैच (IND vs AUS) में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी थी। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 352 रन बनाए। इसके जवाब में टीम इंडिया 49.4 ओवर में 286 रन पर ढेर हो गई।

ऑस्ट्रेलिया ने की तूफानी बल्लेबाजी
भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के तीसरे वनडे मैच में कंगारू टीम जब मैदान पर आई तो सभी बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। इस टीम की शुरुआत शानदार रही। डेविड वॉर्नर और मिचेल मार्श ने तेज शुरुआत दिलाई और दोनों ने अर्धशतक जमाया। मार्श अपने शतक से भी चूक गए। वार्नर ने 34 गेंदों में 6 चौके-4 छक्के की मदद से 56 रन बनाए। वहीं, मार्श ने 84 गेंदों में 3 छक्के-13 चौके की मदद से 96 रन बनाकर आउट हुए।

फिर स्टीव स्मिथ और मारनस लाबुशेन ने पारी को संभाला और अर्धशतक जमाया। स्मिथ ने 61 गेंदों में 8 चौके-1 छक्का की मदद से 74 रन बनाए। वहीं, लाबुशेन 58 गेंदों में 9 चौके की मदद से 72 रन बनाकर आउट हुए। अंत में पैट कमिंस 19 रन बनाकर नाबाद रहे।

बता दें कि इस मैच (IND vs AUS) में भारत की तरफ से बुमराह ने 3, कुलदीप ने 2 जबकि सिराज-प्रसिद्ध ने 1-1 विकेट लिया।

66 रन से हारा भारत
भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के तीसरे वनडे मैच में टीम इंडिया जब लक्ष्य का पीछा करने के लिए मैदान पर आई तो शुरुआत बेहतरीन रही। रोहित शर्मा और वाशिंगटन सुन्दर ने तेज शुरुआत दिलाई। सुंदर 18 रन बनाकर आउट हुए तो वहीं, रोहित 57 गेंदों में 6 छक्के-5 चौके की मदद से 81 रन बनाकर आउट हुए।

इसके बाद विराट कोहली ने मोर्चा संभाला और अर्धशतक जमाया। उन्होंने 61 गेंदों में 1 छक्का-5 चौके की मदद से 56 रन की पारी खेली। वहीं, श्रेयस अय्यर ने 43 गेंदों में 2 छक्के-1 चौका की मदद से 48 रन बनाए। साथ ही केएल राहुल ने 26 रन बनाए।

इसके बाद पूरी टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मैक्सवेल ने 4, हेज़लवुड ने 2 जबकि तनवीर, ग्रीन, पैट और स्टार्क ने 1-1 विकेट लिया।

रोहित शर्मा की बेवकूफी
गौरतलब है कि इस मैच में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने बहुत बड़ी बेवकूफी दिखाई, जिसकी वजह से भारत को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। उन्होंने इस मैच में वापसी करते ही मैच विनर खिलाड़ी को बाहर कर दिया, जिसका नतीजा ये हुआ कि टीम इंडिया की गेंदबाजी पिट गई। ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि रविचंद्रन अश्विन हैं। राहुल की कप्तानी में अश्विन ने अच्छा किया था और दो मैच में 4 विकेट लिए थे लेकिन रोहित ने इन्हें ही टीम से बाहर कर दिया और वो भी तब जब अश्विन वर्ल्ड कप नहीं खेल रहे हैं। ऐसे में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का ये फैसला गलत साबित हुआ।