वीडियो: वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय बल्लेबाज ने जड़ा झन्नाटेदार शॉट, स्टेडियम को पार कर गई गेंद, देखें वीडियो

सूर्यकुमार यादव…टीम इंडिया का वो खिलाड़ी जो मैदान पर आते ही करोड़ों क्रिकेटप्रेमियों की नसों में रोमांच भर देता है। गुरुवार को सूर्या ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ खेले गए पहले वनडे मुकाबले में अपने ट्रेडमार्क शॉट से ऐसा करारा छक्का ठोका कि गेंद रॉकेट बनकर हवा में उड़ गई। उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का ये नजारा आठवें ओवर में दिखाया।

सूर्या ने बॉल की हाइट और स्पीड का किया इस्तेमाल

जायडन सील्स ने इस ओवर की दूसरी गेंद डाली तो सूर्या ने बॉल की हाइट और स्पीड का बखूबी इस्तेमाल किया। उन्होंने पैर के पंजे खोले और गेंद को सिर के ऊपर से उठाकर लॉन्ग लेग की ओर करारा छक्का ठोक डाला। सूर्या का ये कड़क शॉट इतना घातक था कि गेंद काफी देर तक हवा में उड़ी फिर जैसे ही नीचे आई तो टप्पा पड़ते हुए स्टेडियम की कार पार्किंग के नजदीक जा गिरी। ये नजारा देख गेंदबाज सील्स भी दंग रह गए।

गुडाकेश मोती की गेंद पर मात खा गए सूर्या

हालांकि सूर्या से मैच जिताने वाली पारी की उम्मीद लगाकर बैठे क्रिकेटप्रेमियों को 11वें ओवर में बड़ा झटका लगा। सूर्या गुडाकेश मोती की शानदार गेंद पर स्वीप लगाने के चक्कर में बीट हुए और अपना विकेट गंवा बैठे। बॉल सीधा उनके पैड्स से टकराई और अंपायर ने जोरदार अपील होने के बाद उंगली उठाने में जरा भी देर नहीं की। इस तरह सूर्या 25 गेंदों में 3 चौके-1 छक्का ठोक 19 रन ही बना सके। उनके आउट होने के बाद टीम का स्कोर 54 रन हुआ। इससे पहले विंडीज को भारतीय गेंदबाजों ने महज 114 रनों पर ढेर कर दिया था।