वीडियो: वेस्टइंडीज से पहला मैच जीतने के बाद कप्तान रोहित ने किया बड़ा ऐलान, विश्वकप में अपने बल्लेबाजी क्रम को लेकर किया बड़ा खुलासा

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में भारत ने पहला वनडे जीत लिया है। टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को 5 विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई। वहीं, इस मैच में भारतीय कप्तान नंबर 7 पर बल्लेबाजी करने आए थे और अब उन्होंने इस क्रम पर बल्लेबाजी करने को लेकर बड़ी बात कह दी है। उन्होंने इशारों-इशारों में बता दिया है कि वर्ल्ड कप 2023 में बड़ा बदलाव होने जा रहा है। आइये जानते हैं, उन्होंने क्या कहा है ?

वर्ल्ड कप में किस नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे रोहित शर्मा ?

दरअसल, वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने नंबर 7 पर बल्लेबाजी की और ईशान किशन को अपनी जगह भेज दिया। वहीं, मैच प्रेजेंटेशन के दौरान उन्होंने इस मामले पर खुलकर बात की।

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा, ‘मैंने भारत के लिए जब डेब्यू किया और तब सातवें नंबर पर बल्लेबाजी थी, मुझे उन दिनों की याद आ गई।’ मतलब रोहित ने इशारों-इशारों में कह दिया है कि वो शायद इस विश्व कप में नंबर 7 पर भी बैटिंग कर सकते हैं।

जीत के बाद खिलाड़ियों की जमकर की तारीफ

गौरतलब है कि भारत ने इस मैच को 5 विकेट से अपने नाम किया। जीत के बाद कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की।

उन्होंने कहा, ‘मैंने कभी नहीं सोचा था कि पिच इस तरह खेलेगी, टीम की जरूरत थी कि वह पहले गेंदबाजी करे और स्कोर बनाए। पिच में सीमर्स और स्पिनरों के लिए सब कुछ था, हमारे लोगों ने उन्हें उस स्कोर तक सीमित रखने में अच्छा प्रदर्शन किया। हम एकदिवसीय खिलाड़ियों को खेल का समय देना चाहते थे जो आए हैं, हम जब भी संभव हो उन चीजों को आजमाते रहेंगे। उन्हें 115 तक सीमित रखने के लिए, हम जानते थे कि हम इन लोगों को आज़मा सकते हैं और उन्हें मौका दे सकते हैं। मुझे नहीं लगता कि उन्हें इस तरह के ज्यादा मौके मिलेंगे।’

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने आगे कहा, ‘मुकेश शानदार थे, वह गेंद को अच्छी गति से स्विंग करा सकते थे। यह देखकर अच्छा लगा कि वह क्या पेशकश कर सकता है, मैंने उसे घरेलू क्रिकेट में ज्यादा नहीं देखा है। हालात चाहे जो भी हों, हमें उन्हें रोकने के लिए सही क्षेत्रों में गेंदबाजी करने की जरूरत है और मुझे लगता है कि हमारे गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। और फिर इशान ने भी बल्ले से किया।’

बता दें कि इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज की टीम 114 रनों पर ढेर हो गई। इसके जवाब में भारत ने 22.5 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 118 रन बनाए।