वीडियो: वेस्टइंडीज से पहला वनडे मैच जीतते ही बीसीसीआई ने सुना डाली बड़ी खुशखबरी, वेस्टइंडीज और पाक जैसी टीमों में मची खलबली

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह कई महीनों से क्रिकेट से दूर हैं. फैंस 2023 विश्व कप से पहले क्रिकेट के मैदान पर उनकी वापसी का इंतजार बेसब्री से कर रहे हैं. बुमराह चोट के चलते पहले ही कई बड़े टूर्नामेंट मिस कर चुके हैं.

आखिरी बार उन्होंने सितम्बर 2022 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में भारत के लिए एकमात्र मुकाबला खेला था. उसके बाद से वो टीम से बाहर चल रहे हैं. इसी बीच, BCCI सचिव जय शाह ने जसप्रीत बुमराह की वापसी को लेकर बड़ा अपडेट शेयर किया है.

जसप्रीत बुमराह हुए फिट, जय शाह ने किया कन्फर्म

यह साल टीम इंडिया के लिए काफी अहम है. भारतीय टीम को 12 साल बाद अपने ही सरजमीं पर वनडे विश्व कप का ख़िताब जितने का दुबारा मौका मिल रहा है. इसके लिए पूरी टीम अभी से ही तैयारियों में जुट गई है. 2023 विश्व कप से पहले जय शाह ने टीम इंडिया और फैंस को बड़ी खुशखबरी दी है. जय शाह ने मीडिया में बयान देते हुए बताया कि जसप्रीत बुमराह अब पूरी तरह फिट हो गए हैं और वह वापसी करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.

बुमराह की वापसी पर कप्तान रोहित ने क्या कहा?

आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही जसप्रीत बुमराह की वापसी को लेकर कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि ‘जसप्रीत बुमराह टीम में जो अनुभव लाते हैं वह बहुत महत्वपूर्ण है. वह बड़ी चोट के बाद वापसी कर रहे है. मैं नहीं जानता है कि वह आयरलैंड की सीरीज में खेलेंगे या नहीं. हमने इस पर अभी कोई भी निर्णय नहीं लिया है.’

आयरलैंड सीरीज से कर सकते हैं टीम में वापसी

गौरतलब है कि भारतीय टीम को 2023 विश्व कप से पहले अगस्त में आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज खेलनी है. इस सीरीज के लिए टीम का ऐला