वीडियो: 65 चौके-32 छक्के, ODI का पैसा वसूल मुकाबला, बने 741 रन आखिरी 15 मिनट में मची हलचल, ऑस्ट्रेलिया ने 5 रनों से बचाई लाज

विश्व कप 2023 में आए दिन कई कड़े मुकाबले देखनो को मिल रहे हैं. 28 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड के बीच मुकाबला धर्मशाल में खेला गया. इस मैच में न्यूज़ीलैंड ने टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाज़ी करने के लिए आमंत्रित किया. पहले बल्लेबाज़ी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी बल्लेबाज़ी का हुनर दिखाया और कीवी गेंदबाज़ों की जमकर धुनाई की. हालांकि न्यूज़ीलैंड के बल्लेबाज़ों ने भी अच्छा खेल दिखाया और 5 रनों से मुकाबले में पीछे रह गए.

AUS vs NZ Highlights: ऑस्ट्रेलिया ने बनाए थे 388 रन
65 चौके-32 छक्के, ODI का पैसा वसूल मुकाबला, बने 741 रन आखिरी 15 मिनट में मची हलचल, ऑस्ट्रेलिया ने 5 रनों से बचाई लाज

ऑस्ट्रेलिया की ओर से पारी की शुरुआत करने आए डेविड वॉर्नर ट्रेविड हेड ने कमाल कर दिया. दोनों ने पहले विकेट के लिए मिलकर 175 रनों की साझेदारी की. ऑस्ट्रेलिया ने केवल 19.1 ओवर में ही 175 रन जोड़ दिए थे.

ट्रेविस हेड रचा इतिहास

हेड ने 9 ओवर में ही अपना अर्धशतक पूरा कर लिया और विश्व कप के इतिहास में सबसे तेज़ फिफ्टी लगाने वाले बल्लेबाज़ बने.

ऑस्ट्रेलिया को लगा पहला झटका

न्यूज़ीलैंड के गेंदबाज़ ग्लेन फिलिप्स ने ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका 19.1 ओवर में दिया. डेविड वॉर्नर 65 गेंद में 81 रनों की पारी खेलकर आउट हुए.

हेड की शानदार पारी का अंत

ट्रेविड हेड 23.2 ओवर में ग्लेन फलिप्स का शिकार हो गए. उन्होंने केवल 67 गेंद में 109 रनों की पारी खेली.

ग्लेन फिलिप्स को मिली तीसरी सफलता

29.4 ओवर में ग्लेन फिलिप्स ने स्टीव स्मिथ को आउट किया. उन्होंने 18 रन बनाए.

लाबुशेन को मिला जीवनदान

ट्रेंट बोल्ट ने मार्नस लाबुशेन का 30.4 ओवर में कैच छोड़ दिया.

सैंटनर को मिली पहली सफलता

फिरकी गेंदबाज़ मिचेल सैंटनर ने मिचेल मार्श को 36.3 ओवर में 36 रनों पर चलता किया.

लाबुशेन को मिला दूसरा जीवनदान

37.2 ओवर में लाबुशेन रन आउट होने से बाल-बाल बच जाते हैं. हालांकि 38.1 ओवर में उन्हें मिचले सैंटनर 18 के स्कोर पर पवेलियन लौटा देते हैं.

AUS vs NZ Highlights: मैक्सी की पारी का अंत

44.3 ओवर में ग्लेन मैक्सवेल की तूफानी पारी समाप्त हो जाती है. उन्होंने 24 गेंद में 41 रनों की पारी खेली.

जेम्स निशम ने छोड़ा कैच

47.2 ओवर में निशम जोस इंग्लिस का कैच छोड़ देते हैं. वहीं 47.5 ओवर में भी जेम्स कमिंस को जीवनदान दे देते हैं.

फिलिप्स को मिली चौथी सफलता

48.1 ओवर में फिलिप्स को चौथी सफलता मिल जाती है. उन्हेंने जोस इंग्लिस को 38 रनों पर पवेलियन लौटाया.

कमिंस की पारी का अंत

48.3 ओवर में कप्तान पैट कमिंस 14 गेंद में 37 रनों का पारी खेलकर बोल्ट का शिकार हो जाते हैं.

जंपा और स्टार्क भी हुए आउट

48.6 गेंद में एडम ज़ंपा ट्रेंट बोल्ट का शिकार हो जाते है. वहीं 49.2 ओवर में मैट हेनरी 1 रन बनाकर पवेलियन लौट जाते हैं.

AUS vs NZ Highlights: न्यूज़ीलैंड ने किया खूब संघर्ष
65 चौके-32 छक्के, ODI का पैसा वसूल मुकाबला, बने 741 रन आखिरी 15 मिनट में मची हलचल, ऑस्ट्रेलिया ने 5 रनों से बचाई लाज

389 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूज़ीलैंड को खूब संघर्ष करना पड़ा. हालांकि अंत में कीवी टीम मुकाबले में पीछे रह गई.

हेज़लवुड ने दिया पहला झटका

सलामी बल्लेबाज़ डेवॉन कॉन्वे 7.2 ओवर में आउट हुए. उन्हें हेज़लवुड ने 28 रनों पर पवेलियन लौटाया.

AUS vs NZ Highlights: दूसरा झटका

9.4 ओवर में तेज़ गेंदबाज़ हेज़लवुड को दूसरी सफलता मिली. इस बार हेज़लवुड ने विल यंग को चलता किया. यंग ने 32 रनों की पारी खेली.

डेनियन मिचेल भी हुए आउ

एडम ज़ंपा ने मिचेल को 23.6 ओवर में आउट कर दिया. मिचेल ने 54 रनों का योगदान दिया.

चौथी सफलता

जोश हेज़लवुड ने टॉम लैथम का कौच पकड़ा. टॉम लाथम ने 21 रनों की पारी खेली.

रचिन रवींद्र ने जड़ा शतक

36.1 ओवर में रवींद्र ने अपना विश्व कप 2023 में दूसरा शतक पूरा किया.

ग्लेन फिलिप्स ने भी किया निराश

37 ओवर की आखिरी गेंद पर फिलिप्स भी 12 के स्कोर पर आउट हुए. उन्हें ग्लेन मैक्सवेल ने 12 रनों पर चलता किया.

कप्तान ने दिलाई अहम सफलता

40.2 ओवर में कप्तान पैट कमिंस ने रचिन रवींद्र को 116 के नीजी स्कोर पर पवेलियन लौटाया.

सैंटनर भी लौटे पवेलियन

छक्का मारने के प्रयास में मिचेल सैंटनर मैक्सवेल को कैच थमा बैठे. उन्होंने 17 रन बनाए.

पैट कमिंस ने दिया आठवां झटका

पैट कमिंस ने मैट हेनरी को 46.4 ओवर में आउट किया.

जेम्स नीशम की बेहतरीन पारी का अंत

जेम्स नीशम की बेहतरीन पारी का अंत हुआ. वह 49.5 ओवर में रन आउट हो गए. नीशम ने 58 रनों का योगदान दिया.

ऑस्ट्रेलिया ने 5 रन से जीत लिया मुकाबला

जेम्स नीशम के आउट हो जाने के बाद न्यूज़ीलैंड को 1 गेंद पर 6 रनों की दरकार थी. जिसे पूरा करने में स्ट्राइक पर मौजूद लॉकी फर्ग्युसन नाकामयाब रहे और ऑस्ट्रेलिया ने 5 रनों से जीत अपने नाम कर ली.