वीडियो: LIVE मैच में हुआ जानलेवा हादसा, गेंद लगते ही हवा में उड़ गया बल्लेबाज का हेलमेट, बाल-बाल बची जान

वेस्टइंडीज में खेली जा रही कैरेबियन प्रीमियर लीग (Caribbean Premier League 2023) के दौरान वेस्टइंडीज टीम के बल्लेबाज जॉनसन चार्ल्स (Johnson Charles) के साथ एक बड़ा हादसा होने से टल गया। सीबीएल में सेंट लूसिया किंग्स का प्रतिनिधत्व कर रहा यह खिलाड़ी धाकड़ तेज गेंदबाज ड्वेन ब्रावो की गेंद से गंभीर रूप से चोटिल होने से बाल-बाल बच गया। बल्लेबाजी करते समय गेंद उनके हेल्मेट पर जा लगी, लेकिन वह (Johnson Charles) भाग्यशाली रहे कि इससे उन्हें एक खंरोच भी नहीं आई।

गंभीर रूप से चोटिल होने से बचे Johnson Charles

सेंट लूसिया किंग्स की पारी के 12वें ओवर के दौरान ये दुर्घटना होने से टल गई। हुआ ये कि इस ओवर में गेंदबाजी करने के लिए ड्वेन ब्रावो आए। ओवर की चौथी गेंद उन्होंने जॉनसन चार्ल्स (Johnson Charles) को करवाई। फुल टॉस गेंद पर बल्लेबाज ने फाइन लेग पर स्कूप शॉट खेलने की कोशिश की थी। लेकिन गेंद बल्ले को छूकर जॉनसन चार्ल्स की ओर चली गई।

बैट से लगकर बॉल इतनी तेज बाउंस हुई कि बो सीधा बल्लेबाज के हेल्मेट पर जा लगी। गेंद को अपनी तरफ आता देख जॉनसन चार्ल्स ने अपना संतुलन को दिया और हेल्मेट स्टंप्स पर गिरने वाला था। हालांकि, उन्होंने अपना पैर उठाकर हेल्मेट स्टंप्स पर लगने से बचा लिया। इस बीच अच्छी बात ये रही कि जॉनसन चार्ल्स चोटिल होने से बाल-बाल बच गए।

अच्छी पारी खेलने से चुके Johnson Charles

26 अगस्त को सेंट लूसिया किंग्स और ट्रिनबैगो नाइट राइडर्स के बीच सीपीएल का नौवां मैच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए सेंट लूसिया ने पांच विकेट के नुकसान पर 168 रन का टारगेट सेट किया। इस दौरान जॉनसन चार्ल्स (Johnson Charles) 31 गेंदों पर 37 रन ही जड़ सके। हालांकि, फ़ाफ़ डुप्लेसी की 57 रन की पारी के बूते सेंट लूसिया किंग्स ने अच्छा स्कोर हासिल किया। जवाब में ट्रिनबैगो नाइट राइडर्स 113 रन बनाकर आउट हो गई और 54 रन से मुकाबला हार गई। ट्रिनबैगो नाइट राइडर्स के लिए कोई भी खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सका।