6,6,6,6,6,6,6..120kg के खिलाड़ी ने विश्व कप 2023 में मचाया कोहराम, 23 गेंदों पर 108 रन का सबसे तेज शतक जड़कर रचा इतिहास

बुलावायो एथलेटिक क्लब, बुलावायो में आयरलैंड और संयुक्त अरब अमीरात (IRE vs UAE) के बीच आईसीसी क्रिकेट विश्व कप क्वालीफायर 2023 (ICC Cricket World Cup Qualifiers 2023) का 20 वां मुकाबला खेला जा रहा है।

इस मैच में आयरलैंड की तरफ से 120 किलो के खिलाड़ी ने कोहराम मचाकर रख दिया। इस खिलाड़ी ने मात्र 23 गेंदों में ही शतक जड़ दिया है।

बता दें कि इस मैच (IRE vs UAE) में संयुक्त अरब अमीरात के कप्तान मुहम्मद वसीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी है। पहले बल्लेबाजी करते हुए आयरलैंड ने 50 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 349 रन बनाए।

120 किलो के खिलाड़ी ने जड़ा शतक

दरअसल, आयरलैंड और संयुक्त अरब अमीरात (IRE vs UAE) के मुकाबले में 120 किलो के खिलाड़ी ने तूफानी बल्लेबाजी की और शतक जमाया। शतक भी इस बल्लेबाज ने मात्र 23 गेंदों में ही पूरा किया। जिस खिलाड़ी की हम बात कर रहे हैं, वो कोई और नहीं बल्कि आयरिश बल्लेबाज पॉल स्टर्लिंग हैं जिन्होंने इस कारनामे को अंजाम दिया है।

बतौर सलामी बल्लेबाज क्रीज पर खेलने आए पॉल स्टर्लिंग ने टीम को तूफानी शुरुआत दिलाई। उन्होंने इस मैच में 15 चौके और 8 छक्के की मदद से 162 रन की तूफानी पारी खेली। उनके आलावा हैरी टेक्टर ने 57 जबकि कप्तान एंड्रयू बालबर्नी ने 66 रन की पारी खेली। बता दें कि पॉल स्टर्लिंग ने ये शतक बाउंड्री की मदद से पूरी की। यहाँ 23 गेंदों का मतलब बाउंड्री से है। 15 चौके और 8 छक्के का जोड़ 23 होता है।

पॉल स्टर्लिंग का वनडे करियर

पॉल स्टर्लिंग की बात करें तो वो आयरलैंड के अनुभवी बल्लेबाजों में से एक हैं। वनडे क्रिकेट का उन्होंने अपना पहला मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था। तब से लेकर अब तक वो अपने देश के लिए कुल 151 वनडे मुकाबले खेल चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 38 से ज्यादा की औसत से 5525 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 14 शतक और 28 अर्धशतक निकल चुके हैं। वनडे क्रिकेट में उनका बेस्ट स्कोर 177 रन का रहा है।

बता दें कि ये खिलाड़ी अब तक इस टूर्नामेंट में कोई खास कमाल नहीं दिखा सका था। इससे पहले उन्होंने USA क्रिकेट टीम के खिलाफ 55 रन की पारी खेली थी। नीदरलैंड और स्कॉटलैंड के खिलाफ बिना खाता खोले आउट हुए तो ओमान के खिलाफ स्टर्लिंग रन पर पवेलियन लौटे। वहीं, श्रीलंका के खिलाफ इस बल्लेबाज ने मात्र 6 रन बनाए थे।