वीडियो: डेविड वॉर्नर ने किया कन्फर्म ऋषभ पंत करेंगे IPL 2024 में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी

टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत पिछले काफी समय से चोट के चलते हुए भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। पिछले साल दिसंबर में ऋषभ पंत दिल्ली से अपने घर रुड़की जा रहे थे और रास्ते में ही उनकी कार का एक भयंकर एक्सीडेंट हो गया एक्सीडेंट के बाद कार धूँ-धूँ करके जलने लगी गनीमत रही कि ऋषभ पंत सलामत बच गए।

एक्सीडेंट के बाद ऋषभ पंत की सफल सर्जरी हो चुकी है। वो फिलहाल बेंगलुरू स्थित नैशनल क्रिकेट अकेडमी में रीहेब कर रहे हैं। अब वो बिना किसी सहारे के चलने फिरने भी लगे हैं। हाल ही में उन्होंने अपने अधिकारी इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने एक्सर्साइज़ का वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वह साइकिल चलाते हुए नजर आ रहे हैं। जिसपर डेविड वॉर्नर ने भी कॉमेंट किया है। आइए जानते हैं पूरी खबर।

ऋषभ पंत ने पोस्ट किया अपनी फिटनेस का वीडियो

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज ऋषभ पंत को मैसेज कर के ट्रांसफर की उनके कई साथी क्रिकेटर भी मिस कर रहे हैं। उनकी गैरमौजूदगी में टीम इंडिया को भी उनकी खूब कमी खली है वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में अगर ऋषभ पंत होते हैं तो शायद खिताब भारत की झोली में होता लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था।

दिसंबर 2022 में भयंकर एक्सीडेंट के बाद ऋषभ पंत की हालत बेहद खराब हो गई थी। उनका घुटना बुरी तरह जख्मी हो गया था। जिसकी बाद में सर्जरी हुई। अब सर्जरी ऋषभ पंत बेंगलुरू रीहेब कर रहे हैं, जहां से उन्होंने अपने जिम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है।

इस वीडियो में ऋषभ पंत साइकिल चलाते हुए नजर आ रहे हैं। उनकी इस वीडियो पर दिल्ली कैपिटल्स के उनके साथी डेविड वॉर्नर ने कॉमेंट किया है,“इस वीडियो ने मेरे चेहरे पर मुस्कान लाई है, मैं इसे देखकर बेहद खुश हूँ। ”

IPL 2024 में ऋषभ पंत कर सकते हैं वापसी!

अगले आईपीएल सीजन को शुरू होने में अभी काफी महीनों का वक्त बाकी है। और जिस रफ्तार से ऋषभ पंत रिकवरी कर रहे हैं उससे यह लग रहा है कि आईपीएल 2024 से पहले वह पूरी तरह फिट हो जाएंगे और खेलने के लिए तैयार हो जाएंगे।

ऋषभ पंत ने एक्सीडेंट के चलते आईपीएल 2023 मिस किया था। उनकी जगह टीम की कमान डेविड वॉर्नर ने संभाली थी। टीम ने आन तालिका में 9वें नंबर पर टूर्नामेंट खत्म किया था। अब अगले साल ऋषभ पंत की वापसी से टीम को और उम्मीदें बढ़ेंगी।