वीडियो: फैंस को लगा बड़ा झटका, भारतीय टीम के हेड कोच ने अचानक दिया इस्तीफा

भारतीय महिला मुक्केबाजी टीम इस समय काफी बड़े बदलावों से गुजर रही है। इस बीच एक बेहद ही चौंकाने वाली खबर सामने आई है। आपको बात दें कि, भारतीय महिला मुक्केबाजी टीम के हेड कोच भास्कर भट्ट (Bhaskar Bhatt) ने कोच पद से इस्तीफा दे दिया है, जिसके बाद से इंडियन टीम के मुक्केबाजी टीम में सनसनी फैल गई है।

ऐसा माना जा रहा है कि भास्कर भट्ट भारतीय खेल प्राधिकरण (Sports Authority of India) में अपनी नई भूमिका के ऊपर ध्यान देने के लिए इंडियन टीम के हेड कोच पद से इस्तीफा दिया है। आपको बता दें कि, सितंबर के महीने से एशियाई गेम्स (Asian Games 2023) भी शुरू होने वाला है और इस टूर्नामेंट से पहले भारतीय महिला मुक्केबाजी टीम को बड़ा झटका लगा है।

इस्तीफे के बाद क्या बोले हेड कोच भास्कर भट्ट ?

भारतीय महिला मुक्केबाजी टीम के हेड कोच भास्कर भट्ट ने इस्तीफे के बाद मीडिया से बात करते हुए अपने इस्तीफे के कारण को बताया है। मीडिया से टीम इंडिया के हेड कोच ने कहा कि,

‘जब कुछ दिन पहले उन्हें मुक्केबाजी के साथ ही उन्हें परफॉर्मेंस निदेशक नियुक्त किया गया। उनकी जिम्मेदारियां बढ़ गई, जिसको बहुत जिम्मेदारी के साथ निभाना चाहते हैं।’

जबकि उन्होंने मीडिया से आगे बात करते हुए कहा कि, ‘राष्ट्रीय शिविर में हाई परफोर्मेंस निदेशक बर्नार्ड डुने और विदेशी कोच दमित्री दमित्रुक मौजूद थे जो लड़कियों का आकलन और मार्गदर्शन कर रहे थे। इसलिए मैंने आग्रह किया कि मुझे अपनी नई भूमिका पर पूर्णकालिक तौर पर ध्यान केंद्रित करने की स्वीकृति दी जाए।’

साल 2021 से संभाल रहे हैं पद

आपको बता दें कि, भारतीय महिला मुक्केबाजी टीम के हेड कोच भास्कर भट्ट ने साल 2021 में टीम इंडिया के हेड कोच बने थे। आपको बता दें कि, भास्कर भट्ट के अंडर महिला टीम ने साल 2022 में वर्ल्ड चैंपियनशिप में एक गोल्ड मेडल और दो कांस्य पदक सहित कुल तीन मेडल जीते थे। वहीं, भास्कर भट्ट साल 2017 में युवा महिला टीम के साथ थे और युवा टीम को कोचिंग प्रदान करते थे।