वीडियो: भारत को मिला सूर्या से भी खतरनाक बल्लेबाज, विकेट के पीछे से खेलकर लगा देता छक्का, वीडियो वायरल

आने वाले कुछ दिनों में भारतीय टीम कई मैच और टूर्नामेंट खेलने वाली है। जिसके लिए आए बीसीसीआई खिलाड़ियों का ऐलान करती रहती है। कई टीम में टीम इंडिया के विस्फोटक् बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव का नाम होता है तो कुछ टीम से वो नदारद रहते हैं। पिछले कुछ वक्त में सूर्या ने टीम इंडिया में अपनी पैठ बना ली है। लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रही हैं। जिसमे बल्लेबाज को विकेट के पीछे से छक्के लगाते हुए देखा जा सकता है। क्या है ये मामला इसको विस्तार से जानते हैं।

भारत को मिलने जा रहा हैं सूर्या से घातक बल्लेबाज

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसे एक नाइट मैच का वीडियो बताया जा रहा हैं। इस मैच में नीली और गुलाबी जर्सी वाली टीम के गेंदबाज गेंदबाजी करने आते है। जिसके बाद सामने पीली जर्सी वली टीम के बल्लेबाज को ऐसा लगता है कि ये गेंद मेरे पास न आकर सीधे विकेटकीपर के हाथ मे चली जाएगी।

जिसके बाद बल्लेआज विकेट के सामने से हटते हुए विकेट के पीछे आता है और उस गेंद को स्कूप शॉट मारते हुए गेंद को सीमा रेखा के बाहर पहुँचा दिया। इस शॉट को देखकर विपक्षी टीम का विकेटकीपर भी हैरान हो गया। वहीं इस शॉट पर फैंस रिएक्शन देते हुए कह रहे है कि ले भाई विकेटकीपर भी तू ही बन जा।

सूर्या और एबी डिविलियर्स से फैंस पूछ रहे सवाल

इस शॉट के देखने के बाद फैंस काफी मजे ले रहे है। एक ओर जहा इस शॉट पर सवाल उठाया जा रहा हैं वहीं दूसरी ओर इस शॉट को एबी और सूर्या के शॉट से तुलना किया जा रहा है और उन्हे टैग कर पूछा जा रहा है कि उनका इस शॉट पर क्या ख्याल हैं। वहीं कुछ फैंस तो लाह रहे है कि एमएस धोनी को पता था कि ये दिन आने वाला इसलिए उन्होंने 3 साल पहले ही क्रिकेट से संन्यास ले लिया। इस वीडियो पर फैंस के तरह तरह के रिएक्शन आ रहे हैं।