वीडियो: भारत को वर्ल्ड कप जिताने के लिए स्वदेश लौटेगा जहीर खान जैसा खूंखार और बेरहम गेंदबाज, नाम से ही कांपने लगते हैं विरोधी बल्लेबाज

भारत में इस साल वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) खेला जाना है। वर्ल्ड कप की शुरुआत 5 अक्टूबर से होनी है और फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को खेला जाना है। वर्ल्ड कप 2023 का पहला मैच इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाना है। जबकि टीम इंडिया अपना पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के साथ 8 अक्टूबर को खेलेगी।

वहीं, वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान बहुत जल्द ही हो सकता है। जबकि इस बार भी टीम इंडिया को वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान (Zaheer Khan) की तरह ही घातक गेंदबाज मिल गया है।

जहीर खान जैसा मिला घातक गेंदबाज

साल 2011 में टीम इंडिया को वर्ल्ड कप का चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले तेज गेंदबाज जहीर खान के जैसा ही एक युवा गेंदबाज मिल गया है। जो की जहीर खान की तरह ही बाएं हाथ से गेंदबाजी करता है। हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं उसका नाम है अर्शदीप सिंह। बता दें कि, अर्शदीप सिंह को टीम इंडिया में खेलने का मौका पहले ही मिल चुका है।

जबकि इस वर्ल्ड कप में भी अर्शदीप सिंह को टीम में शामिल किया जा सकता है। क्योंकि, टीम इंडिया में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज बहुत कम हैं और जहीर खान की तरह ही यह खिलाड़ी भी भारत की जीत में एक अहम रोल निभा सकता है। वहीं, अर्शदीप सिंह इस समय इंग्लैंड में हैं और काउंटी क्रिकेट खेलत रहे हैं।

अर्शदीप सिंह का क्रिकेट करियर

बात करें अगर अर्शदीप सिंह के क्रिकेट करियर की तो अर्शदीप सिंह ने साल 2022 में टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया था। उन्होंने अबतक भारत के लिए कुल 26 टी20 मुकाबले खेलें हैं जिसमें उन्होंने 17.78 की औसत से 41 विकेट हासिल किए हैं। जबकि अर्शदीप सिंह ने टीम इंडिया के 3 वनडे मुकाबले खेलें हैं और उन्होंने वनडे में उन्होंने अबतक कोई सफलता हासिल नहीं की है।