वीडियो: रोहित शर्मा ने बर्बाद कर दिया 150kmph से बॉल कराने वाले इस खिलाड़ी का करियर, नहीं दे रहे टीम इंडिया में मौका

भारतीय टीम को अगले महीने वेस्टइंडीज दौरे के लिए रवाना होना है। टीम इंडिया को वेस्टइंडीज में 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है। वेस्टइंडीज दौरे पर टेस्ट सीरीज और वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है। टीम में कुछ खिलाड़ी ऐसे ही जिनके नाम देख के फैंस को हैरानी हो रही तो वहीं कुछ ऐसे नाम हैं जिन्हें न देख के भी काफी सवाल उठ रहे हैं। वनडे टीम से बाहर कर इस खिलाड़ी को पिछले साल वर्ल्ड कप खिलाया, एशिया कप खिलाया अब कप्तान रोहित शर्मा इस खिलाड़ी का नाम तक नहीं लेते। आइए जानते हैं।

अर्शदीप सिंह का करियर खराब कर रहे हैं रोहित शर्मा

24 साल के अर्शदीप सिंह को अगले महीने वेस्टइंडीज दौरे के लिए टेस्ट और वनडे दोनों ही टीमों बाहर कर दिया गया है। पिछले साल अर्शदीप सिंह टीम इंडिया के वर्ल्ड कप स्क्वाड का हिस्सा थे, एशिया कप में भी वो टीम का हिस्सा थे।

लेकिन वेस्टइंडीज दौरे के लिए उन्हें टीम में जगह नहीं दी गई है।एशिया कप के दौरान खबरें आईं थीं कि कप्तान रोहित शर्मा और अर्शदीप सिंह के बीच सब सही नहीं था। मैदान में भी रोहित शर्मा युवा अर्शदीप सिंह पर चिल्लाते हुए दिखे थे।

अर्शदीप सिंह फिलहाल इंडिया से दूर इंग्लैंड में केंट की तरफ से काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं। जहां वो अपनी स्विंग गेंदबाजी से इंग्लैंड की सरजमीं पर अपने नाम का डंका बजा रहे हैं। फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि वर्ल्ड कप 2023 के लिए अर्शदीप सिंह को टीम इंडिया में जगह दी जाएगी।

शानदार रहा है अबतक का अंतर्राष्ट्रीय करियर

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने साल 2022 में टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया था। उन्होंने अबतक भारत के लिए कुल 26 टी20 मुकाबले खेलें हैं जिसमें उन्होंने 17.78 की औसत से 41 विकेट अपने नाम किए हैं। टी20 में जहां अर्शदीप सिंह ने काफी मुकाबले खेले हैं तो वहीं टीम इंडिया के उन्होंने मात्र 3 वनडे मुकाबले खेलें हैं।हालांकि वनडे में उन्होंने अबतक कोई सफलता हासिल नहीं की है।