वीडियो: वर्ल्ड कप के बाद बदल जाएगी टीम इंडिया की तस्वीर, दक्षिण अफ्रीका दौरे पर जाएगी नई-नवेली 15 सदस्यीय टीम

टीम इंडिया अभी हाल ही में आयरलैंड के दौरे पर गई थी जहां टीम ने तीन मैचों की टी20 सीरीज को 2-0 से अपने नाम किया। अब टीम इंडिया को एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) खेलना है और इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया अपना पहला मैच 2 सिंतबर को खेलेगी। जबकि इसके बाद भारत में वनडे वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) खेला जाना है जिसकी शुरुआत 5 अक्टूबर से होनी है और फाइनल मैच 19 नवंबर को खेला जाना है।

वहीं, दिसंबर 2023 में टीम इंडिया साउथ अफ्रीका के दौरे पर जाएगी जहां टीम को 3 टी-20, 3 वनडे और 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। साउथ अफ्रीका दौरे के लिए जल्द ही टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान हो सकता है।

वर्ल्ड कप के बाद बदल सकती है वनडे टीम

वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया हरहाल में जीत हासिल करना चाहेगी क्योंकि, इससे अच्छा चैंपियन बनने का मौका टीम इंडिया को नहीं मिलेगा। वहीं, वर्ल्ड कप के बाद टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के साथ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है और इस सीरीज के बाद टीम साउथ अफ्रीका के दौर पर जाएगी।

बता दें कि, साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया के वनडे टीम में कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। क्योंकि, जून 2024 में टी20 वर्ल्ड कप खेला जाना है जिसके चलते टी20 सीरीज में बेहतरीन खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है और वनडे फॉर्मेट में युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है।

दक्षिण अफ्रीका दौरे पर जाएगी नई-नवेली टीम
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया को तीन वनडे मैच खेलने हैं और सीरीज की शुरुआत 17 दिसंबर से होगी। जबकि दूसरा वनडे 19 और तीसरा 21 दिसंबर को खेला जाएगा। वनडे सीरीज में टीम इंडिया के स्क्वाड में सभी युवा खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी रोहित शर्मा नहीं बल्की ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या कर सकते हैं। जबकि टीम में आईपीएल 2023 में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया की संभावित स्क्वाड
हार्दिक पांड्या (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा, वाशिंगटन सुंदर, शहबाज अहमद, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, सुयश शर्मा, आवेश खान और मुकेश कुमार।