वीडियो: वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया में डेब्यू करेगा इस दिग्गज क्रिकेटर का भाई, महज 2 की इकॉनमी से चटकाए इतने विकेट

भारत में इन दिनों देवधर ट्रॉफी खेली जा रही है। जिसमें 5 टीमें हिस्सा ले रही हैं। देवधर ट्रॉफी में भारत के जाने माने खिलाड़ी खेलते हैं। पूरे भारत के होनहार युवा और अनुभवी खिलाड़ी अपने-अपने जोन की टीम से खेलते हुए नजर आते हैं।

आज यानी 28 जुलाई को देवधर ट्रॉफी में नॉर्थ ईस्ट जोन और साउथ जोन की टीमें आमने सामने थीं। जिसमें अंबाती रायुडू के भाई रोहित रायुडू ने शानदार गेंदबाजी से सभी का दिल जीत लिया है। सोशल मीडिया पर चारों तरफ अपनी कातिलाना गेंदबाजी के चलते रोहित रायुडू खूब छाए हुए हैं।

रोहित रायुडू ने चटकाए 4 ओवर में 7 रन देकर 2 विकेट

भारत में इन दिनों देवधर ट्रॉफी के मुक़ाबले खेले जा रहे है। जिसमें एक से बढ़कर एक रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। ऐसा ही एक रोमांचक मुकाबला आज यानी 28 जुलाई को पुडुचेरी में खेला गया। नॉर्थ ईस्ट जोन और साउथ जोन के बीच खेले गए मुकाबले में साउथ जोन की टीम ने बड़े ही एक तरफा अंदाज से हरा के मुकाबले को अपने नाम कर लिया है।

साउथ जोन की टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई अंबाती रायुडू के भाई रोहित रेड्डी ने। बाएं हाथ के बल्लेबाज रोहित रेड्डी ने इस बार गेंदबाजी से कमाल दिखाया। उन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवरों में 1 मैडन ओवर फेंकते हुए 2 की इकोनॉमी से 8 रन देते हुए 1 विकेट अपने नाम किया।

क्या रहा मैच का हाल

देवधर ट्रॉफी में खेले गए मुकाबले में नॉर्थ ईस्ट जोन के कप्तान Langlonyamba Meitan Keishangbam ने टॉस जीत के पहले बल्लेबाजी करते हुए मात्र 136 पर ही ढेर हो गई। साउथ जोन की कातिलाना गेंदबाजी के आगे नॉर्थ ईस्ट के बल्लेबाज नहीं टिक पाए।

साउथ जोन की ओर से विदवथ कवरप्पा और साई किशोर ने 3-3 विकेट चटकाए। वहीं अर्जुन तेंडुलकर, विजयकुमार , वाशिंगटन सुंदर और रोहित रायुडू के खाते में 1-1 विकेट गया। 137 रनों के मामूली से टारगेट को साउथ जोन की टीम ने 1 विकेट गँवाकर 19.3 ओवर में ही मुकाबला जीत लिया।