वीडियो: वेस्टइंडीज दौरे से पहले संन्यास की घोषणा कर सकता है टीम इंडिया का ये दिग्गज खिलाड़ी

एशिया कप 2023 से पहले वेस्टइंडीज का दौरा करने वाली है. जहां उसे 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी-20 इंटरनेशनल मैचो का सीरीज खेलना है. 2 टेस्ट मैचो की सीरीज 12 जुलाई से शुरू हो रही है. वेस्टइंडीज और भारत के बीच होने वाला 3 मैचो का वनडे मुकाबला 27 जुलाई से शुरू होगा तो वहीं 5 मैचो का टी-20 मुकाबले 3 अगस्त से खेले जाएंगे.

वेस्टइंडीज दौरे पर यशस्वी जायसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ जैसे खिलाड़ियों को मौका दिया गया है तो वहीं भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने एक भारतीय खिलाड़ी को पुरी तरह से नज़रअंदाज कर दिया है. ऐसे में अगर इस खिलाड़ी को BCCI ने इंटरनेशनल क्रिकेट में मौका नहीं दिया तो गुमनामी में ही ये खिलाड़ी अपने क्रिकेट करियर से संन्यास की घोषणा कर सकता है.

BCCI ने इस दिग्गज खिलाड़ी को वेस्टइंडीज दौरे से किया नज़रअंदाज

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने हाल ही में 12 जुलाई से होने वाले टेस्ट सीरीज और 27 जुलाई से होने वाले वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड की घोषणा की है. हालांकि, वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले वनडे सीरीज के लिए जारी किए गए स्क्वॉड में BCCI ने 32 वर्षीय तेज गेंदबाज हर्षल पटेल को इग्नोर किया है.

बता दें कि क्रिकेट के दुनिया में 37 साल तक प्रभावशीलता रहती है और इस उम्र के बाद से प्रभावशीलता खत्म होने लगती है और यही कारण है कि इस उम्र के बाद से ज्यादातर क्रिकेटर इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर देते हैं लेकिन हर्षल पटेल 32 साल के हो चुके हैं और अब तक उनको वनडे और टेस्ट इंटरनेशनल में एक भी मुकाबले में मौका नहीं मिला है और अब लगता भी नहीं है कि उनको मौका दिया जाएगा क्योंकि भारत के पास उमरान मलिक, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर और जयदेव उनादकट जैसे गेंदबाज हैं. ऐसे में अगर बीसीसीआई उनको जल्द से जल्द मौका नहीं देती है तो वो इंटरनेशनल करियर से संन्यास का फैसला कर सकते हैं.

टी-20 इंटरनेशनल में कैसा है हर्षल पटेल का अब तक प्रदर्शन

टी-20 इंटरनेशनल में हर्षल पटेल के प्रदर्शन पर नज़र डाले तो उन्होंने अपने करियर में अब तक कुल 25 मुकाबले खेले हैं जिसके 24 इनिंग में उन्होंने 9.18 की इकॉनमी रेट से गेंदबाजी करते हुए 29 विकेट हासिल किए हैं. हर्षल पटेल ने अपना आखिर मुकाबला 3 जनवरी 2023 को श्रीलंका के खिलाफ खेला था.