वीडियो: स्टीव स्मिथ ने की बड़ी भविष्यवाणी, बताया किन 2 टीमों के बीच होगा विश्व कप 2023 का फाइनल

ये साल वर्ल्ड कप का साल है अक्टूबर-नंवबर के महीने में भारत में ही वर्ल्ड कप खेला जाना है. टीम इंडिया के लिए के इस बार 12 साल के आईसीसी खिताब के सूखे को खत्म करने का अच्छा मौका है, क्योंकि जब पिछली बार वर्ल्ड कप भारत में खेला गया था तब टीम इंडिया ने खिताब अपने नाम किया था. टीम इंडिया से फैंस को कुछ ऐसी ही उम्मीद इस बार है.

इसी बीच ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले के लिए अपनी 2 पसंदीदा टीमों के नाम बताएं हैं. ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने कहा है ये दोनों टीमें अगर फाइनल में आमने-सामने आती हैं तो अहमदाबाद के स्टेडियम का माहौल बहुत ही शानदार होगा। आइए जानते हैं कौनसी है वो टीमें।

स्टीव स्मिथ ने कहा इंडिया-ऑस्ट्रेलिया में हो फाइनल

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने वर्ल्ड कप 2023 के लिए फाइनल के अपनी 2 फेवरेट टीमों का नाम बताया है। ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज स्टीव स्मिथ ने टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया को फाइनल के लिए अपनी फेवरेट बताया है। स्टीव स्मिथ ने वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल को लेके कहा है कि अगर टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया का फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के लाखों फैंस के सामने नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा तो बहुत ही शानदार होगा।

आपको बता दें हाल ही में टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया की टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में आमने-सामने थीं, जहां बाजी ऑस्ट्रेलिया ने मारी थी। अगर टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के साथ वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मुकाबला खेलती है तो टीम इंडिया के पास वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल का बदला लेने का अच्छा मौका होगा।

खेले जाएंगे कुल 48 मुकाबले

वर्ल्ड कप 2023 का आगाज 5 अक्टूबर से होगा जिसका पहला मुकाबला 2019 की फाइनलिस्ट टीमें इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी खेला जाएगा। टीम इंडिया अपना पहला मुक़ाबला 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं 15 अक्टूबर को भारत और पकिस्तान के बीच टूर्नामेंट का सबसे बड़ा मुकाबला खेला जाएगा। वहीं आखिरी मुकाबला 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा