वीडियो: हार्दिक पांड्या ने टीम इंडिया में वापसी करने के बाद भी धमकी, बोले- नहीं तो मैं नहीं खेलूंगा…..

मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी और तेज गेंदबाजी की क्षमता को देखते हुए हार्दिक पांड्या भारतीय क्रिकेट के लिए सबसे अहम ऑलराउंडर ऑप्शंस में से एक हैं।

कैसे आईपीएल से की टीम इंडिया में वापसी-

2020 में लंबे समय तक चोटिल रहने के बाद पांड्या की गेंदबाजी करने की उनकी क्षमता पर सवाल उठे थे। ऐसे में पांड्या ने अपनी रिकवरी पूरी करने के बाद इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) IPL में अपनी क्षमता साबित की, जहां उन्होंने गुजरात टाइटंस Gujarat Titans की कप्तानी करते हुए बल्ले और गेंद दोनों से बेहतरीन प्रदर्शन किया।

पहले सीजन में कप्तान बनकर जीता आईपीएल-

टाइटंस ने अपने पहले सीजन में पहली बार आईपीएल का खिताब जीता। पांड्या ने पूरे सीजन में धूम मचाई और खिताब अपने नाम करके गुजरात को खास टीम बनाया। ऐसे में अब पांड्या ने राष्ट्रीय टीम में वापसी Hardik Pandya Comeback in national Team के बारे में बात की और कहा कि उन्होंने एक गेंदबाज के रूप में वापसी करने की ठानी थी।

क्या बोले पांड्या-

पांड्या ने वेस्टइंडीज के पहले वनडे मैच Ind vs WI के बाद जिओ सिनेमा से बात करते हुए कहा कि “मैं वापस चला गया और मैं बस अपने साथ समय बिता रहा था। मुझे यह पता लगाना था कि मैं वास्तव में क्या बनना चाहता हूं। अपनी गेंदबाजी के लिए मैंने भारतीय टीम के लोगों से कहा कि अगर मैं वापस आऊंगा तो एक ऑलराउंडर के रूप में वापसी करूंगा नहीं तो मैं नहीं खेलूंगा। और मुझे इससे कोई दिक्कत नहीं थी क्योंकि वह मेरे सामने आई चुनौती थी। ईमानदारी से कहूं तो, मैं इस बात से बहुत खुश था कि अगर मैं नहीं खेलता, तो भी मुझे कोई दिक्कत नहीं थी।”

ये खिलाड़ी रहे जीत के हीरो-

कुलदीप यादव kuldeep Yadav और रवींद्र जड़ेजा Ravindra Jadejaने वेस्ट इंडीज को पहले वनडे में करारी हार देने में अहम भूमिका निभाई और भारत ने 27 ओवर बाकी रहते हुए पांच विकेट से मैच अपने नाम कर लिया। इशान किशन Ishan Kishanके दमदार 52 रन की बदौलत भारत ने छोटे लक्ष्य स्कोर का मैच अपने नाम कर लिया। हालांकि इसमें बल्लेबाजी ऑर्डर में बड़ा बदलाव किए गए थे।