वीडियो: 4,4,4,4,4,4,4..धोनी ने 2 मैच बाद ही टीम से निकाला दिया था, अब 22 गेंदों पर 88 रन ठोक माहीं को दिया करारा जवाब

भारत में क्रिकेट काफी ज्यादा पसंद किया जाता है और अक्सर यहां कोई ना कोई टूर्नामेंट चलता ही रहता है. इन दिनों देश में फर्स्ट क्लास क्रिकेट का टूर्नामेंट दिलीप ट्रॉफी हो रहा है. दिलीप ट्रॉफी 2023 का पहला मुकाबला नार्थ जोन और नार्थ ईस्ट जोन के बीच खेला जा रहा है. नार्थ जोन के तरफ से खेल रहे ध्रुव शोरे ने अपने टीम की पहली इनिंग में काफी शानदार पारी खेली है. बता दें कि आईपीएल 2018 में एमएस धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने उनको अपने टीम में शामिल किया था. हालांकि, धोनी ने उनको साल 2018 में केवल एक मुकाबला खेलने का मौका दिया था और उसके बाद साल 2019 के आईपीएल में भी धोनी ने सिर्फ उनको एक ही मुकाबला खेलने का मौका दिया था.

उसके बाद उनको आईपीएल में खेलने का मौका नहीं मिला था लेकिन इन दिनों उन्होंने दिलीप ट्रॉफी में अपने शानदार बल्लेबाजी से एमएस धोनी को करारा जवाब दिया है.

ध्रुव शोरे ने दिलीप ट्रॉफी में खेली शतकीय पारी

दिलीप ट्रॉफी 2023 का पहला मुकाबला आज नार्थ जोन और नार्थ ईस्ट जोन के बीच खेला जा रहा है. इस मुकाबले में नार्थ ईस्ट जोन की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. जिसके बाद पहले बल्लेबाजी करने आई नार्थ जोन की टीम ने अच्छी शुरुआत किया है.

ख़बर लिखे जाने तक नार्थ जोन की टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 288 रन बनाए लिए थे. इस मुकाबले में नार्थ जोन की टीम के तरफ से सबसे अच्छा प्रदर्शन ध्रुव शोरे ने किया है. उन्होंने नार्थ जोन की टीम के तरफ से ओपनिंग करते हुए 135 रन की शानदार शतकीय पारी खेली है. अपने पारी में उन्होंने 22 चौके लगाए हैं. यानी 88 रन तो उन्होंने सिर्फ 22 गेंदों में चौके की मदद से ही बना लिया था.

आईपीएल में धोनी ने नहीं दिया था मौका

आपको बता दें कि आईपीएल 2018 और 2019 में ध्रुव शोरे चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के हिस्सा थे लेकिन CSK के कप्तान एमएस धोनी ने उनको ज्यादा मौके नहीं दिए थे और ऐसे में उन्होंने आईपीएल में कुछ खास कमाल नहीं किया और उसके बाद आईपीएल में उनको किसी फ्रेंचाइजी ने नहीं खरीदा. आईपीएल 2018-19 में धोनी ने उनको 2 मुकाबलो में मौका दिया था जिसमें उन्होंने 13 रन बनाए थे.