वीडियो: इधर दूसरा वनडे हारी टीम इंडिया उधर दिग्गज क्रिकेटर ने कर दी संन्यास की घोषणा, फैंस में छाया मातम

इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) ने क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। एशेज सीरीज के 5वें मैच में वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेल रहे हैं। तीसरे दिन के खेल के बाद ब्रॉड ने घोषणा कर दी है कि यह उनका आखिरी मैच होगा। वह अब इंटरनेशनल क्रिकेट के साथ ही घरेलू मैचों में भी नहीं खेलेंगे। 37 साल के ब्रॉड ने 2006 में इंग्लैंड के लिए डेब्यू किया था। उनका करियर करीब 17 साल लंबा रहा।

टेस्ट में 600 से ज्यादा विकेट

167 टेस्ट खेल रहे स्टुअर्ट ब्रॉड के नाम अभी तक 602 विकेट हैं। इस सीरीज में उन्होंने अपने 600 विकेट पूरे किए थे। टेस्ट क्रिकेट इतिहास में सिर्फ चार ही गेंदबाजों के उनसे ज्यादा विकेट हैं- मुरलीधरन, शेन वॉर्न, जेम्स एंडरसन और अनिल कुंबले। अभी उनके पास एक पारी बाकी है। ब्रॉड इस नंबर को और बेहतर करने की कोशिश करेंगे। स्टुअर्ट ब्रॉड के पिता क्रिस ब्रॉड भी इंग्लैंड के लिए खेल चुके हैं। आईसीसी के मैच रेफरी हैं।

लंबे समय से नहीं खेला वनडे और टी20

स्टुअर्ट ब्रॉड इंग्लैंड के लिए सिर्फ टेस्ट खेलते हैं। उन्होंने अपना आखिरी वनडे मैच 2016 और आखिरी टी20 2014 में खेला था। वह 2010 में टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाले इंग्लैंड टीम का भी हिस्सा थे। 121 वनडे में उनके नाम 178 और 56 टी20 में 65 विकेट हैं। बल्लेबाजी की बात करें तो ब्रॉड ने टेस्ट में एक शतक और 13 फिफ्टी की मदद से 3656 रन बनाए हैं। उनके नाम 438 चौके और 54 छक्के भी हैं। वनडे और टी20 में वह बल्ले से छाप नहीं छोड़ पाए।

एंडरसन के साथ सबसे सफल जोड़ी

जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड की जोड़ी टेस्ट इतिहास की सबसे सफल जोड़ी है। दोनों ने एक साथ 138 मैच खेले हैं, इसमें उन्होंने 1037 बल्लेबाजों का शिकार किया है। इनके अलावा सिर्फ शेन वॉर्न और ग्लेन मैक्ग्रा की जोड़ी के नाम ही 1000 से ज्यादा विकेट हैं। ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी ने एक साथ खेलते हुए 104 मैचों में 1001 विकेट चटकाए थे।