वीडियो: एशिया कप से बाहर हुआ टीम इंडिया का सबसे अहम खिलाड़ी, BCCI ने खुद ट्वीट कर किया ऐलान

एशिया कप (Asia Cup) की शुरुआत हो जाएगी और टीम इंडिया (Team India) अपना पहला मुकाबला 2 सितंबर को श्रीलंका में कैंडी के मैदान पर पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी। बीसीसीआई मैनेजमेंट ने इस टूर्नामेंट के लिए अपनी सभी तैयारियों का जायजा ले लिया है और एशिया कप (Asia Cup) के लिए उन्होंने अपनी 17 सदस्यीय टीम का भी ऐलान कर दिया है। क्रिकेट के सभी समर्थक अब 2 सितंबर को खेले जाने वाले भारत और पाकिस्तान के बीच मैच को लेकर बहुत ही उत्साहित नजर आ रहे हैं।

लेकिन इस बड़े मैच से पहले भारतीय समर्थकों और भारतीय टीम (Team India) के लिए बहुत बुरी खबर सामने आई है। दरअसल बात यह है कि, इस अहम मैच से ठीक पहले टीम इंडिया का एक स्टार बल्लेबाज चोट की वजह से बाहर हो गया है। इस खिलाड़ी के बाहर हो जाने की वजह से टीम अब असंतुलित नजर आ रही है और सभी समर्थक भी बहुत ही मायूस नजर आ रहे हैं।

इस खिलाड़ी के चोटिल होने की खबर की पुष्टि खुद टीम के कोच राहुल द्रविड़ ने की है और इसके बाद बीसीसीआई ने अपने ऑफिशियल अकाउंट से भी इस जानकारी को साझा किया है।

एशिया कप से ठीक पहले टीम से बाहर हुए केएल राहुल

जो खिलाड़ी एशिया कप (Asia Cup) से बाहर हुआ है वो और कोई नहीं बल्कि, टीम इंडिया (Team India) का स्टार विकेट कीपर बल्लेबाज केएल राहुल है। जी हाँ वही केएल राहुल जो इंजरी की वजह से लंबे समय से मैदान से बाहर थे और इस एशिया कप (Asia Cup) से टीम के अंदर वापसी कर रहे थे, लेकिन अब वो फिर से एक बार शुरुआती 2 मैचों के लिए टीम इंडिया से बाहर हो गए हैं।

इस खबर को बीसीसीआई ने अपने ऑफिशियल ‘X’ (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट से साझा किया है। हालांकि बीसीसीआई ने केएल राहुल का बैकअप प्लेयर किसे बनाया गया है, इसकी जानकारी अभी तक नहीं दी है।

कुछ ऐसा है केएल राहुल का वनडे क्रिकेट में रिकॉर्ड

अगर बात करें केएल राहुल के क्रिकेट करियर की तो उन्होंने अपने वनडे करियर में खेले गए 52 मैचों की 52 पारियों में 45.1 की शानदार औसत और 86.6 के जबरदस्त स्ट्राइक रेट से 1986 रन बनाए हैं। इस दौरान केएल राहुल के बल्ले से 5 शतकीय और 13 अर्धशतकीय पारियाँ निकली हैं।

अब ये खिलाड़ी हो सकता है केएल राहुल का विकल्प

अगर केएल राहुल इस पूरे एशिया कप में चोट की वजह से भाग नहीं ले पाते हैं तो टीम मैनेजमेंट केएल राहुल की जगह टीम इंडिया में संजू सैमसन को बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज शामिल कर सकती है। हालांकि बीसीसीआई ने अभी तक बैकअप खिलाड़ी की पुष्टि नहीं की है।