वीडियो: कोहली के मैच विनर का करियर रोहित शर्मा की कप्तानी में हो गया बर्बाद, अब वेस्टइंडीज सीरीज से पहले लेगा संन्यास

भारतीय टीम के बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक केदार जाधव इन दिनों अपने संन्यास को लेकर काफी ज्यादा सुर्खियां बटोर रहे हैं. दरअसल, केदार जाधव को विराट कोहली के कप्तानी में काफी ज्यादा मौका मिलता था और तो और कोहली के कप्तानी के दौरान उनको मैच विनर खिलाड़ी माना जाता था लेकिन रोहित शर्मा की कप्तानी में उनको ज्यादा मौके नहीं दिए गए. ऐसे में अब उनके संन्यास को लेकर चर्चा चल रही है. सुत्रों की माने तो केदार जाधव वेस्टइंडीज दौरे पर वाले तीनो फार्मेट के सीरीज से पहले ही इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर सकते हैं.

रोहित शर्मा की कप्तानी में नहीं मिले ज्यादे मौके

भारतीय टीम के सबसे ख़तरनाक खिलाड़ी माने जाने वाले विराट कोहली के कप्तानी के दौरान केदार जाधव को काफी ज्यादा मौका मिला था. दरअसल, केदार जाधव ने कोहली के कप्तानी के दौरान टीम इंडिया के तरफ से वनडे के कुल 54 मुकाबले खेले थे जिसके 40 इनिंग में उन्होंने 41 की औसत से 1068 रन बनाए थे.

वहीं कोहली के कप्तानी में उन्होंने टी-20 के कुल 4 मुकाबले खेले थे जिसके 2 इनिंग में 31 रन बनाए थे. वहीं रोहित शर्मा की कप्तानी में उनको ज्यादा मुकाबलों में खेलने का मौका नहीं मिला है. दरअसल, हिटमैन के कप्तानी के दौरान उन्हें केवल वनडे के 7 मुकाबलों में मौका मिला है जिसके 4 इनिंग में उन्होंने 86 रन बनाए हैं. टी-20 में तो रोहित शर्मा की कप्तानी में केदार जाधव को एक भी मुकाबले में मौका नहीं मिला है.

वेस्टइंडीज दौरे से पहले ले सकते हैं संन्यास

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि केदार जाधव 38 साल के हो चुके हैं और इस उम्र के बाद खिलाड़ियों के अंदर प्रभावशीलता कम होने लगती है. इतना ही नहीं इस उम्र के बाद से ज्यादातर खिलाड़ी इंटरनेशनल मैचो से संन्यास की घोषणा कर देते हैं. वहीं दूसरी तरफ टीम इंडिया में शामिल होने के लिए कई प्रतिभावान खिलाड़ी दावेदारी पेश कर रहे हैं और इस वजह से केदार जाधव को अब दुबारा टीम इंडिया में मौका मिलना संभव नहीं लग रहा है और इसी वजह से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि केदार जाधव वेस्टइंडीज दौरे पर होने वाले सीरीज से पहले ही अपने संन्यास की घोषणा कर सकते है.