वीडियो: टीम इंडिया के मुख्य चयनकर्ता का हुआ चयन, भारत को 2007 का विश्व कप जीताने वाले दिग्गज को जय शाह ने सौपी जिम्मेदारी

इंडियन क्रिकेट टीम के मुख्य चयनकर्ता पद के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) बहुत जल्द ही आवेदन मांग सकती है। क्योंकि, एक स्टिंग ऑपरेशन के बाद मुख्य चयनकर्ता पद से चेतन शर्मा (Chetan Sharma) ने इस्तीफा दे दिया था जिसके बाद से मुख्य चयनकर्ता जा पद खाली पड़ा है। वहीं, अब मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो मुख्य चयनकर्ता पद के लिए बीसीसीआई लिए टीम इंडिया के पूर्व चैंपियन खिलाड़ी अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) के नाम का जल्द ही ऐलान कर सकती है। आपको बता दें कि, नए मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अजीत अगरकर चीफ सेलेक्टर पद के लिए सबसे आगे चल रहे हैं।

अजीत अगरकर बनेंगे चीफ सेलेक्टर!

भारतीय टीम के मुख्य चयनकर्ता पद के लिए बीसीसीआई पूरी तैयारी कर चुकी है और जल्द ही चीफ सेलेक्टर का ऐलान कर सकती है। आपको बता दें कि, टीम इंडिया के पूर्व गेंदबाज अजीत अगरकर भारतीय टीम के लिए कई मुकाबले खेलें हैं और 2007 में टी20 वर्ल्ड कप में भी चैंपियन टीम का हिस्सा रह चुके हैं।

वहीं, अजीत अगरकर मुख्य चयनकर्ता पद से लिए सबसे बड़े दावेदार माने जा रहे हैं।हालांकि, अभी बीसीसीआई की तरफ से कोई भी जानकरी नहीं आई है लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो अजीत अगरकर टीम इंडिया के मुख्य चयनकर्ता बन सकते हैं। वहीं, अजित अगरकर मुंबई के लिए चयनकर्ता के पद पर कार्यरत रह चुके हैं।

टी20 वर्ल्ड कप का रह चुके हैं हिस्सा

भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी अजीत अगरकर टीम इंडिया को तो कई मैच जिताएं हैं जबकि आपको बता दें कि, अजित अगरकर साल 2007 में हुए टी20 वर्ल्ड कप का भी हिस्सा रह चुके हैं और अजीत अगरकर ने इस वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। वहीं, बात करें अगर अजीत अगरकर के इंटरनेशनल क्रिकेट करियर की तो अजीत अगरकर टीम इंडिया के लिए वनडे फॉर्मेट में 191 मैच खेलें हैं जिसमें उन्होंने 1269 रन बनाए हैं और 288 विकेट झटके हैं।

जबकि अजीत अगरकर टीम इंडिया की तरफ से 26 टेस्ट मैच खेलने में सफल रहे हैं और इस दौरान उन्होंने 571 रन और 58 विकेट हासिल किए हैं। वहीं, अजीत अगरकर इंडियन टीम के लिए 4 टी20 मैच खेलें हैं जिसमें उन्होंने 3 विकेट चटकाए थे।