वीडियो: भारतीय फैंस को लगा बड़ा झटका, विश्व कप 2023 से बाहर हुए टीम इंडिया के 3 अहम खिलाड़ी

वनडे विश्व कप 2023 की मेजबानी इस बार भारत के कंधो पर है जिसकी शुरुआत 5 अक्टूबर से हो रही है और 19 सिंतबर तक चलने वाली है. लेकिन वनडे विश्व कप 2023 से पहले भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए काफी ज्यादा बुरी ख़बर आ रही है. दरअसल, वनडे विश्व कप 2023 से पहले ही टीम इंडिया के 3 स्टार खिलाड़ी टीम से बाहर हो गए हैं ऐसे में भारत को विश्व कप के दौरान इसका काफी ज्यादा नुकसान भी उठाना पड़ सकता है. आज के इस लेख में हम आपको वनडे विश्व कप से बाहर हो चुके उन 3 खिलाड़ियों के बारे में बताने वाले हैं.

ऋषभ पंत

वनडे विश्व कप 2023 से पहले भारतीय टीम से ऋषभ पंत बाहर हो गए हैं. दरअसल, कुछ महिनों पहले पंत एक कार एक्सीडेंट का शिकार हो गए थे और इसी वजह से उन्हें टीम इंडिया से बाहर होना पड़ गया है. उस एक्सीडेंट के दौरान पंत को काफी गंभीर चोटें आई हैं जो इतनी जल्दी ठीक नहीं होने वाली हैं और इस वजह से पंत वनडे विश्व कप 2023 से बाहर हो चुके हैं.

केएल राहुल

वनडे विश्व कप से बाहर होने वाले खिलाड़ियों के लिस्ट में दूसरे नंबर पर केएल राहुल का नाम शामिल हैं. दरअसल, आईपीएल 2023 में एक मुकाबले के दौरान फील्डिंग करने के दौरान केएल राहुल चोटिल हो गए थे और इसी वजह से केएल राहुल लगभग-लगभग वनडे विश्व कप की टीम से बाहर हो चुके हैं. आपको बता दें कि केएल राहुल अगर वनडे विश्व कप से पहले 100 प्रतिशत फिट हो जाते हैं तो वो टीम में वापसी कर जाएंगे. हालांकि, विश्व कप से पहले केएल राहुल के फिट होने की उम्मीद काफी ज्यादा कम नज़र आ रही है.

प्रसिद्ध कृष्णा

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा भी वनडे विश्व कप 2023 की टीम से बाहर हो गए हैं. दरअसल, प्रसिद्ध कृष्णा भी चोटिल होने के वजह से काफी लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. प्रसिद्ध कृष्णा ने भारतीय टीम के लिए अपना आखिरी मुकाबला 20 अगस्त 2022 को खेला था. चोटिल होने के वजह से उन्होंने आईपीएल 2023 में भी हिस्सा नहीं लिया था.