वीडियो: रवि शास्त्री बनेंगे टीम इंडिया के नए मुख्य चयनकर्ता, इस खिलाड़ी को बना रहे तीनों फॉर्मेट का नया कप्तान

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी BCCI चेतन शर्मा के द्वारा टीम इंडिया के मुख्य चयनकर्ता के पद से इस्तीफा देने के बाद से एक नए चयनकर्ता की तलाश कर रही है. टीम इंडिया के नए मुख्य चयनकर्ता बनने की रेस में भारतीय टीम के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री सबसे आगे नज़र आ रहे हैं. ऐसे में अगर BCCI रवि शास्त्री को टीम इंडिया का अगला मुख्य चयनकर्ता नियुक्त करता है तो टीम इंडिया में काफी ज्यादा बदलाव हो सकते हैं और रवि शास्त्री अपने मनपसंद खिलाड़ी को टीम इंडिया का अगला कप्तान बना सकते हैं.

चयनकर्ता बनते ही हार्दिक को बनाएंगे तीनों फार्मेट का कप्तान

रवि शास्त्री भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को काफी ज्यादा पसंद करते हैं और हाल ही में उन्होंने हार्दिक पांड्या को टीम इंडिया के तीनो फार्मेट की कप्तानी की जिम्मेदारी भी देने की बात की थी. ऐसे में अगर रवि शास्त्री को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड टीम इंडिया का मुख्य चयनकर्ता बनाता है तो काफी हद तक चांस है को वो हार्दिक पांड्या को टीम इंडिया के तीनो फार्मेट की कप्तानी की जिम्मेदारी सौंप दें. इतना ही नहीं अगर शास्त्री मुख्य चयनकर्ता बनते हैं तो कई युवा खिलाड़ियों को भी मौका दे सकते हैं. हालांकि, अब देखना ये है कि क्या रवि शास्त्री टीम इंडिया का अगला मुख्य चयनकर्ता बनते हैं या नहीं.

इंटरनेशनल मैच में हार्दिक पांड्या कर चुके हैं टीम इंडिया की कप्तानी

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हार्दिक पांड्या वनडे इंटरनेशनल और टी-20 इंटरनेशनल में भारतीय टीम की कप्तानी भी कर चुके हैं. हार्दिक पांड्या ने वनडे इंटरनेशनल के केवल 1 मुकाबले में भारतीय टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी संभाली है जिसमें टीम इंडिया की जीत हासिल हुई थी तो वहीं टी-20 इंटरनेशनल में हार्दिक पांड्या ने कुल 11 मैचो में भारतीय टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी संभाली है जिसमें से 8 मुकाबलों में भारत को जीत हासिल हुई तो वहीं 2 मुकाबले में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा है.