वीडियो: लंगड़ाते हुए टीम इंडिया के कैम्प में पहुंचे ऋषभ पंत, केएल राहुल और अन्य खिलाड़ियों से मिलाया हाथ, तो कोहली से नहीं की बात

टीम इंडिया (Team India) इन दिनों बैंगलोर स्थित नेशनल क्रिकेट अकादमी में एशिया कप 2023 को लेकर अपनी तैयारी कर रही है। गौरतलब है एशिया कप 2023 की शुरुआत कल से हो रही है और टीम इंडिया (Team India) अपना पहला मुकाबला 2 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ कैंडी के मैदान पर खेलेगी।

नेशनल क्रिकेट अकादमी में ऋषभ पंत भी अपनी इंजरी से वापस आने की कोशिश कर रहे हैं। हाल ही में बीसीसीआई ने इस बात का खुलासा भी किया था कि, ऋषभ पंत तेजी के साथ रिकवर हो रहे हैं और वो जल्द ही टीम इंडिया (Team India) के साथ जुड़ सकते हैं।

इन दिनों इंटरनेट पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है और उस वायरल वीडियो के अंदर कुछ ऐसे दिखाया गया है जिसके बारे में कोई भी इंडियन क्रिकेट फैंस सोच भी नहीं सकता है। खैर आपकी जानकारी के लिए बताया दूँ की ये वायरल वीडियो टीम इंडिया (Team India) के स्टार विकेट कीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत से जुड़ा हुआ है।

ऋषभ पंत ने किया विराट कोहली को साइड लाइन

इन दिनों सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है उसके अंदर यह देखा जा रहा है कि, जब टीम इंडिया अपना अभ्यास कर रही थी। तभी टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत भी लड़खड़ाते हुए मैदान के अंदर आते हैं और खिलाड़ियों से मिलने लगते हैं। मैदान के अंदर ऋषभ पंत की वापसी को देखकर सभी खिलाड़ी बहुत अधिक प्रसन्न हो जाते हैं। ऋषभ को देखते ही ईशान किशन खुशी के मारे उछल पड़ते हैं और जाके उन्हे गले लगा लेते हैं। इसके अलावा भी टीम के बाकी खिलाड़ी ऋषभ को देखते ही खुश हो जाते हैं। ऋषभ को देखते ही जब विराट कोहली उनके पास जाते हैं तो उन्होंने विराट के साथ जो किया वो कोई भी नहीं सोच सकता है।

ऋषभ पंत ने किया विराट कोहली को नजरअंदाज

दरअसल बात यह है कि, जब विराट कोहली ऋषभ पंत के पास हाथ मिलाने के लिए जाते हैं तो ऋषभ पंत उन्हे देखर वहाँ से साइड हो जाते हैं। ऋषभ पंत के इस रवैये को देखकर सबही लोग हैरान हो गए और यह सोच में पड़ गए कि, आखिरकार ऋषभ पंत को हुआ क्या है जो उसने विराट कोहली के जैसे खिलाड़ी को साइड लाइन कर दिया।

एशिया कप 2023 के लिए 17 सदस्यीय टीम इंडिया

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, तिलक वर्मा, केएल राहुल (विकेट कीपर), ईशान किशन (विकेट कीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दूल ठाकुर, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज।