वीडियो: वर्ल्ड कप 2023 के बीच हुई भारतीय C टीम की घोषणा, मयंक अग्रवाल की हुई वापसी, तो 29 साल का खिलाड़ी बना कप्तान

विश्व कप 2023 (World Cup 2023)का आगाज़ होने में अब चंद दिन का समय बचा है. मेगा इवेंट की शुरुआत 5 अक्टूबर से होने जा रही है. बीसीसीआई ने विश्व कप 2023 (World Cup 2023)के लिए अपने फाइनल 15 सदस्यीय स्क्वाड का ऐलान कर दिया है. वहीं दूसरी ओर एशियन गेम्स खेलने के लिए भी टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है.

टीम इंडिया एशियन गेम्स खेलने के लिए रवाना भी हो चुकी है. हालांकि इसके बावजूद बीसीसीआई ने C टीम की घोषणा की है, जिसमें मयंक अग्रवाल को कप्तान बनाया गया है, जबकि 29 साल के खिलाड़ी को कप्तान बनाया गया है.

World Cup 2023 से पहले बीसीसीआई की नई टीम घोषित

विश्व कप 2023 (World Cup 2023)से पहले बीसीसीआई ने ईरानी कप के लिए रेस्ट ऑफ इंडिया का ऐलान किया, जिसमें खिलाड़ियों को शामिल किया. इरानी कप के लिए धाकड़ बल्लेबाज़ मयंक अग्रवाल को भी रेस्ट इंडिया की ओर से चुना गया है. इसके अलावा 28 साल के हनुमा विहारी को कप्तानी सौंपी गई है. आपको बता दें कि ईरानी कप 2023 में रेस्ट ऑफ इंडिया का सामना रणजी ट्रॉपी विजेता सौराष्ट्र से होगा.

इन बल्लेबाज़ो को मिला मौका

रेस्ट ऑफ इंडिया के लिए मयंक अग्रवाल, हनुमा विहारी, के अलावा सरफराज़ खान, केएस भरत, यश धुल, साई सुदर्शन, ध्रुव जुरेल, रोहन कुन्नुमल को मौका दिया गया है. इन खिलाड़ियों ने रणजी ट्रॉफी के अलावा दिलिप ट्रॉफी में भी कमाल का प्रदर्शन किया था.

इन गेंदबाज़ों को मौका

वहीं रेस्ट ऑफ इंडिया की ओर गेंदबाज़ों में यश दयाल, नवदीप सैनी,विदवथ कावरप्पा, आकाशदीप, शम्स मुलानी, पुलकित नारंग, विदवथ कावरप्पा के अलावा फिरकी गेंदबाज़ी सौरभ कुमार को शामिल किया गया है. जानकारी के लिए बता दें कि ईरानी कप 1 अक्टूबर से खेला जाएगा. मुकाबला सौराष्ट्र के घर यानि राजकोट में होगा.

रेस्ट ऑफ इंडिया का दल
हनुमा विहारी (कप्तान), केएस भरत, मयंक अग्रवाल, यश ढुल, शम्स मुलानी, साई सुदर्शन, सरफराज खान, पुलकित नारंग, सौरभ कुमार, यश दयाल, नवदीप सैनी, विदवथ कावरप्पा, आकाश दीप, रोहन कुन्नूमल, ध्रुव जुरेल.

सौराष्ट्र का 15 सदस्यीय दल
जयदेव उनादकट (कप्तान), चेतेश्वर पुजारा, शेल्डन जैक्सन, अर्पित वासवदा, हार्विक देसाई, धर्मेंद्रसिंह जडेजा, प्रेरक मांकड़, चिराग जानी, जय गोहिल, पार्थ भुट, विश्वराजसिंह जडेजा, समर्थ व्यास, युवराजसिंह डोडिया, कुशांग पटेल, स्नेल पटेल, देवांग करमता