वीडियो: 3 खिलाड़ी जो धोनी के थे फेवरेट, लेकिन विराट ने कप्तान बनते ही दुश्मनी निकाल टीम से किया बाहर

एमएस धोनी (MS Dhoni) क्रिकेट जगत के वो कप्तान थे, जिनके शातिर दिमाग की दाद विरोधी टीम के खिलाड़ी भी देते थे। उन्होंने अपनी कप्तानी में भारत को टी20 विश्व कप में चैंपियन बनाया, 28 साल बाद वनडे विश्व कप में भारत को विश्व विजेता बनाया और साथ ही साथ 2013 में चैम्पियंस ट्रॉफी को भी अपने नाम किया। ऐसे कई अनेकों रिकॉर्ड्स बतौर कप्तान धोनी ने अपने नाम किए हैं। उनका नाम यूं ही दुनिया के सबसे सफलतम कप्तान और विकेटकीपर-बल्लेबाज की लिस्ट में शामिल नहीं है।

एमएस धोनी (MS Dhoni) की सबसे खास बात ये थी कि उन्होंने अचानक से कप्तानी नहीं छोड़ी या उन्हें हटाया नहीं गया बल्कि उन्होंने खुद कप्तानी विराट कोहली (Virat Kohli) को सौंपी। भारतीय क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ था, जब किसी कप्तान ने एक खिलाड़ी को कप्तानी के योग्य बनाया और उसे कप्तानी सौंपी हो। हालांकि, जैसे ही टीम इंडिया की कमान विराट कोहली के हाथों में आई तो कुछ खिलाड़ियों को विराट ने टीम से बाहर कर दिया और वो भी उन खिलाड़ियों को जो धोनी के फेवरेट थे। आइये जानते हैं, उनके बारे में।

सुरेश रैना

इस लिस्ट में पहला नाम सुरेश रैना का है, जिन्होंने एमएस धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट को फर्श से अर्श तक पहुँचाने का काम किया। रैना, धोनी की कप्तानी में काफी लंबे समय तक खेले हैं और वो धोनी के सबसे भरोसेमंद खिलाड़ियों में से एक रहे थे।

उन्होंने धोनी की कप्तानी में कुल 228 मैच खेले। इस दौरान उन्होंने 35 की औसत के साथ 6228 रन बनाए लेकिन जैसे ही कोहली टीम के कप्तान बने, वैसे ही उनका बुरा दौर शुरू हो गया। रैना ने कोहली की कप्तानी में 26 मैचों में 542 रन ही बनाए हैं।

मोहित शर्मा

इस लिस्ट में दूसरा नाम मोहित शर्मा का है, जिन्हें एमएस धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी में मौका मिला लेकिन विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी में ज्यादा मौके नहीं मिले। मोहित ने धोनी की कप्तानी में 26 मुकाबले खेले और इस दौरान उन्होंने 25 विकेट अपने नाम किये।

वहीं, कोहली की कप्तानी में उन्होंने साल 2013 में 2 मैच खेले थे और 3 विकेट हासिल किये थे। वहीं, 2017 में जब कोहली पूर्व रूप से कप्तान बने तो उन्होंने इस गेंदबाज की वापसी नहीं कराई।

मनीष पांडे

इस लिस्ट में तीसरा नाम मनीष पांडे का है, जिन्हें एमएस धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी में मौका मिला लेकिन विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी में ज्यादा मौके नहीं मिले। कोहली जब फुल टाइम कैप्टन बने तो उन्होंने इस खिलाड़ी पर ज्यादा ध्यान तक नहीं दिया।

धोनी की कप्तानी में ये खिलाड़ी शतक तक जमा चुका है। धोनी की कप्तानी में पांडे ने 16 मुकाबले खेले और 246 रन बनाए। वहीं, कोहली की कप्तानी में उन्होंने 29 मैचों में 595 रन बनाए। बता दे कि जब कोहली को धोनी ने कप्तानी सौंपी थी, तब पांडे उस टीम का हिस्सा थे लेकिन कोहली ने इस खिलाड़ी को ज्यादा मौके नहीं दिए।